Home MORE बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के वचन पत्र का नकल पत्र है-...

बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस के वचन पत्र का नकल पत्र है- नकुलनाथ

ग्यारह गारंटी के साथ एक सौ एक वचन भी होंगे पूरे

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- मध्यप्रदेश में 18 साल तक शासन करने वाली भाजपा ना तो गरीबों की पार्टी है और ना ही आदिवासी हितैषी है। भाजपा तो उन साहूकारों की पार्टी है जिनकी कभी गरीबों की सामग्री गिरवी रखने और उधार रुपया देने की दुकानें हुआ करती थी, यहां से उनका इतिहास प्रारम्भ होता है और जमीनों की खरीद फरोख्त पर समाप्त हो रहा है जिसे जिले का हर बुजुर्ग और युवा भली भांति जानता है। बीजेपी का घोषणा पत्र भी कांग्रेस के वचन पत्र का नकल पत्र है। उक्त उदगार आज जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने अपनी जनसभाओं में व्यक्त किये।सौंसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विजय चौरे के पक्ष में प्रचार करते हुये ग्राम सावंगा, मोहगांव एवं मोहखेड़ विकासखण्ड के ग्राम बीसापुर कला में आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य जन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि भाजपा घोषणा करती है और भूल जाती है, किन्तु श्री कमलनाथ जी वचन देते हैं और उसे पूरा भी करते हैं। पंद्रह माह की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। जिले के 75 हजार किसान भी लाभान्वित हुये। 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, गौशालायें खोली, विश्वविद्यालय, हॉर्टिकल्चर की सौगात दी आगे भी बहुत था, किन्तु सरकार गिरा दी। जल्द ही यह विकास यात्रा आप सभी के प्यार और विश्वास से पुन: प्रारम्भ होने जा रही है और इस बार तो श्री कमलनाथ जी ने ग्यारह गारंटी के साथ एक सौ एक वचन भी दिये हैं जिन्हें शत प्रतिशत पूरा किया जावेगा। प्रत्येक परिवार का 25 लाख रुपयों का बीमा होगा, पुरानी पेंशन लागू होगी, कर्जमाफी पुन: जारी होगी। सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली और दो सौ यूनिट पर बिल आधा होगा। तीनों ही जनसभाओं में उमड़े जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नाथ ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है जिन्हें मुख्यमंत्री चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है, जब आप सभी 17 नवम्बर को विजय चौरे जी को पंजे की बटन दबाकर चुनेंगे वही वोट श्री कमलनाथ जी को भी मुख्यमंत्री चुनेगा, इसलिये आप सभी को यह ध्यान रखना है कि आप विधायक के साथ मुख्यमंत्री भी चुन रहे हैं।अठारह साल बाद क्यों आई बहनों की याद:- सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में सवाल उठाते हुये कहा कि जब श्री कमलनाथ जी ने प्रदेश की मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का निर्णय लेते हुये “नारी सम्मान”योजना की घोषणा की जिसके बाद भाजपा को बहनों की याद आई है इससे साबित होता है कि भाजपा ने हमारी अकल की नकल की है, श्री नाथ ने उपस्थित मातृशक्ति से कहा कि अगले माह से श्री कमलनाथ जी 15 सौ नारी सम्मान योजना के तहत देंगे साथ ही 11 सौ रुपयों में मिलने वाली रसोई गैस भी बहनों को 5 सौ रुपयों में मिलेगी।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये“नारी सम्मान योजना”-प्रियानाथ

 -चार गांव में किया सघन जनसम्पर्क

छिन्दवाड़ा:-  समाज के हर वर्ग की हितैषी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी होंगे। तब हम गर्व से कहेंगे कि यह हम सब की सरकार है,  आज मैं यहां आप सभी के बीच केवल वोट मांगने नहीं  बल्कि आपका प्यार और विश्वास मांगने आई हूं। ठीक इस तरह सरकार बनने के बाद भी आपके बीच आऊंगी और मिठाई खाने के उपरांत आपकी समस्याओं को सुनूंगी और श्री नकुलनाथ एवं श्री कमलनाथ जी तक उसे पहुंचाऊंगी भी, क्योंकि शुरुआत में ही मैंने आप  सभी से कहा था कि हमारा पारिवारिक रिश्चता है। उक्त उदगार आज श्रीमती प्रियानाथ ने अपने जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किये। श्रीमती प्रियानाथ ने आयोजित कार्यक्रमों में नेतृत्व और ममत्व की झलक दिखाई दी।

श्रीमती प्रियानाथ ने उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित  करते हुये कहा कि श्री कमलनाथ जी वचनबद्ध है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये। महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण हेतु “नारी सम्मान  योजना”कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रारम्भ की जावेगी। महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये, 500 सौ रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर, बेटी विवाह  योजना में 1 लाख 1 हजार रुपये की नगद सहायता दी जावेगी। विधवा विवाह प्रोत्साहन हेतु 1 लाख 51 हजार, वृद्ध,  विधवा, दिव्यांग एवं परित्यकता माताओं एवं बहनों को सामाजिक सुरक्षा हेतु 1200 रुपये पेंशन, बहुदिव्यांगों को 2 हजार रुपये पेंशन दी जावेगी। महिला उद्यमियों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। श्रीमती प्रियानाथ ने कहा कि मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे जिसमें बेटियों के जन्मोत्सव से विवाह संस्कार होने तक 2 लाख 51 हजार की राशि का हित  लाभ दिया जावेगा। महिला समग्र सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जावेगी।

छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटलबर्री, उमरहर, भाजीपानी व कुहिया में श्रीमती नाथ सघन जनसम्पर्क करते हुये महिलाओं के बीच पहुंची जहां उन्होंने कहा कि महिला समग्र शिक्षा योजना के तहत कन्याओं को  आंगनबाड़ी से कॉलेज तक नि:शुल्क शिक्षा सुनिश्चित की जावेगी।  पढ़ो पढ़ाओ योजना के तहत पात्र बालिकाओं को 500 से 1500 रुपये की सहायत प्रतिमाह उपलब्ध कराई जायेगी। बोर्ड कक्षा की मेरिट सूची में आने वाली कन्या को 2  लाख रुपये की सम्मान निधि प्राप्त होगी। कन्या विश्वविद्यालय की स्थापना की जावेगी। श्रीमती नाथ ने कहा कि जिले और प्रदेश के समग्र  विकास के लिये 17 नवम्बर को आप सभी को पंजे की बटन दबाकर श्री कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री चुनना है।

—————————

कमलनाथ व नकुलनाथ ने दीपोत्सव की दी हार्दिक शुभकामनाएं

 -जिला व प्रदेशवासियों के लिये मांगी सम्पन्नता

 छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने जिले व प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी है। नेताद्वय ने मां लक्ष्मी से कामना की है कि दीपों की रोशनी सा जगमग हो हमारा प्रदेश और जिला, हर घर में सम्पन्नता और खुशहाली आये, युवा नित नये आयामों को छुये और किसान धन धान्य से परिपूर्ण हो।

 श्री कमलनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दीपावली के दीपों का उजियारा आपके जीवन के हर अंधकार को दूर कर आपके जीवन को दीपों की रोशनी सा जगमग करे। उल्लास और सम्पन्नता से आप सभी का जीवन परिपूर्ण हो उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में आगे कहा कि जिले व प्रदेश का किसान आर्थिक सम्पन्न व अन्न से परिपूर्ण हों। युवाओं के हाथों में रोजगार, हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार, कर्मचारी वर्ग खुशहाल और मातृशक्ति को सुरक्षा का अधिकार प्राप्त हो। पीसीसीचीफ श्री नाथ ने अंत में कहा कि रोशनी के इस महापर्व पर हमारी सभी को संकल्पित होना है कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार रूपी अंधकार को मिटाना है।

सांसद श्री नकुलनाथ ने जिले व प्रदेशवासियों को रोशनी के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि भाग्य और सम्पन्नता की देवी मां लक्ष्मी का आप सभी पर सदा आशीर्वाद बना रहे। जिले व प्रदेश के मेरे परिवार के प्रत्येक घर में खुशियां रोशनी की तरह बिखरे और उनकी हर मनोकामना पूरी हो। सांसद श्री नाथ ने सुरक्षा की दृष्टि से युवाओं और बच्चों को पटाखे जलाते समय विशेष सावधानी रखने की सलाह दी है। श्रीमती प्रियानाथ ने समस्त मातृशक्ति को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये सभी की खुशहाली की कामना की।