सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।सीएम की घोषणा के 24 घंटों के भीतर शुक्रवार देर रात पांढुर्णा को जिला बनाने शासन के अवर सचिव ने प्रस्ताव जारी कर दिया है।चुनावी साल में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही छिंदवाड़ा जिले का नक्सा, बदल दिया है। सीएम की घोषणा के 24 घंटों के भीतर शुक्रवार देर रात पांढुर्णा को जिला बनाने शासन के अवर सचिव कलिस्ता कुजूर द्वारा ये प्रस्ताव जारी कर दिया है। हालांकि जारी किए गए प्रस्ताव पर प्रकाशन की तारीख से 30 दिवस के भीतर सुझाव एवं दावे आपपत्तियां के पश्चात विचार किए जाने का जिक्र भी है।
गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सौंसर में आयोजित हनुमान लोक के भूमिपूजन में पांढुर्ना को अलग जिला बनाने की घोषणा की गई थी। केबिनेट में निर्णय के बाद पांढुर्णा को जिला बनाने की नोटिफिकेशन जारी होना है, लेकिन केबिनेट बैठक के पहले ही सीएम की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही प्रदेश के अवर सचिव द्वारा पांढुर्ना को जिला बनाने का प्रकाशन का प्रस्ताव जारी कर दिया है।
