Home MORE विशाल रैली निकालर हनुमान चालीसा पाठ करते हुए पांढुरना को जिला बनाने...

विशाल रैली निकालर हनुमान चालीसा पाठ करते हुए पांढुरना को जिला बनाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

नगर के प्रत्येक चौक में हनुमान चालीसा का पाठ कर जनता एव व्यापारीयो को संगठित कर जिला बनाने मांग

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना:-पांढुरना को जिला बनाने की 22 साल पुरानी मांग को लेकर लगातार नगर में छोटे-बड़े संगठनों द्वारा प्रति दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौप ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। जिस हिसाब से प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है,उसी हिसाब से पांढुरना को जिला बनाने की मांग को भी गति प्राप्त होते नजर आ रही है,लगातार सोशल मीडिया फेसबुक,वाट्सप पर क्षेत्र के लोगो द्वारा पांढुरना को जिला बनाने की मांग को लेकर वक्तव्य हो रहे थे,इन मेसेज से परेशान होकर ग्रुप मेम्बरों द्वारा लगातार मेसेज के चलते आपत्ति भी नजर आ रही थी,ऐसे ही वाट्सप ग्रुप “पांढुरना राजनीतिक मंच” के ग्रुप एडमिन द्वारा पांढुरना को जिला बनाने को लेकर नगर के विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार पदों पर आसीन पदाधिकारियों द्वारा जिला बनाने के पक्ष में अपनी सहमति देना प्रारंभ की जिसमे एक-एक कर 35 संघटनो द्वारा सहमति प्रदान कर नगर के इंदिरा मंगल कार्यालय में बैठक सम्पन्न की जिसमे क्षेत्र के असंख्य युवाओ ने विचार देकर एकमत होकर सहमति प्रदान करते हुए प्रति दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन देने एवम क्षेत्र में जिला बनाने हेतु सौजन्य से पोस्टर,बैनर, स्टिकर,पम्पलेट बनाकर जनता को जागरूक करने की सहमती बनाई थी,जिसके अनुरूप नगर की प्रसिध्य विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को विशाल रैली निकालकर नगर के प्रत्येक चौक में जनता को संगठित कर ज्ञापन सौपने की योजना अनुरूप नगर के ह्रदय स्थल गुजरी चौक से यह रैली का आयोजन किया,जिसमे युवाओ द्वारा व्यापारी एवम जनता को सँगठित कर संगीतम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर भजनों की धुन पर जिला बनाओ का गीत गाकर जिला बनाने की मांग करते हुए जयस्थभ चौक, मजदूर केंद्र,नगर पालिका कार्यालय पहुचकर,नगर के 30 वार्डो के पार्षद एवम नगर पालिका अध्यक्ष संदिप घाटोडे की उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ कर,ज्ञापन सौपा जिसमे नगर के जिम्मेदार वार्ड पार्षद अपना जिले को लेकर विशेष सम्मेलन बुलाकर पांढुरना को जिला बनाने को लेकर 30 वार्ड पार्षदों का अभिमत लेकर शाषन को पत्र भेजने की मांग की गई।आवेदन सौप जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त कर,पुनः रैली राजीव गांधी मार्केट,तीनशेर चौक,अम्बिका चौक, बस स्टैंड,होते हुए भरी बरसाद में अनुविभागीय कार्यालय जाकर सैकड़ो की संख्या में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम,नायब तहसीलदार श्री राजेश पटवा जी को ज्ञापन सौप मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी की 2008 में एमपीएल मैदान पांढुरना के सभा मे की घोषणा के अनुसार पांढुरना को जिला बनाने बाबद ज्ञापन सौपा जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा 10 साल पूर्व पांढुरना को जिला बनाने की घोषणा की थी, यह घोषणा पूरी करने हेतु निवेदन पूर्वक मांग करते हुए, पांढुरना के विभिन्न संगठनों द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार ज्ञापन, धरना, अभियान, आंदोलन चलाये किंतु अभी तक इस दिशा में कोई पहल नही हुई इसलिए हम वर्तमान में सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक, एवं अन्य मंच, मण्डल, समिति के सयुंक्त तत्वावधान में आपसे निवेदनात्मक अनुरोध किया कि आपके द्वारा की 10 साल पूर्व घोषणा को साकार रूप प्रदान कर पांढुरना को जिला बनाने की घोषणा को पूरा करने की आवश्यक कार्यवाही की जाने हेतु निवेदन करते हुए आचार संहिता लागू होने के पहले जिला बनाने की आधिकारिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई, ज्ञापन सौपते समय नगर के धार्मिक,सामाजिक,राजनीतिक,एवम व्यापारिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।