वन परिक्षेत्र सौंसर अंतर्गत अवैध वनोपज की जप्ती की कार्यवाही
सतपुड़ा एक्सप्रेस सौंसर:- मुखबिर की सूचना के आधार पर उपवनमंडलाधिकारी सौंसर श्री प्रमोद चोपडे द्वारा जारी सर्व वारंट के साथ कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर श्री शिवशंकर चतुर्वेदी एवं परिक्षेत्र के स्टॉफ द्वारा रिशभ पिता रमेश गवली निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी सौंसर में तलाशी ली गई तलाशी में मकान में रखी अवैध वनोपज सागौन सिल्लीयां 5 नग = 0.158, सागौन चिरान 52 नग 0.181 जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1831 /76 दिनांक 28.05.23 पंजीबद्ध किया गया, तत्पश्चात् श्रीकांत पिता रमेश गवली निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी सौंसर के श्री फर्नीचर मार्ट की तलाशी ली गई श्री फर्नीचर मार्ट में रखी अवैध वनोपज सागौन चिरान 51 नग = 0.288 तथा मौके पर उपलब्ध विद्युत कटर मशीन जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1831 /77 दिनांक 28.05.23 पंजीबद्ध किया गया प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर श्री शिवशंकर चतुर्वेदी एवं परिक्षेत्र के स्टॉफ दादाजी भकने, प.स. सौंसर, इन्द्रपालसिंह कुड़ापे, प.स. नन्देवानी, सिरपत पटवारी, प.स. मर्राम, मो. असलम खान, प.स. मोहगांव एवं वनरक्षक अरविंद बन्सोड़, रेवाराम गजाम, अखिलेश शर्मा, शादाब कुरेशी, रवि जाटव, विजय वरोकर, सुनिता भारती विशाखा सोनी आदि का सहयोग रहा