दिव्यांग के संघर्ष की कहानी है फिल्म व्हाइट अम्ब्रेला

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।फिल्म व्हाइट अम्ब्रेला के निर्माता दिलीप दयाराम गंगवानी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वे छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। इसलिए यहां से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा से जब भी कोई कलाकार मुंबई आता है तो मैं हर संभव मदद उसकी करता हूं।उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा से जुड़े कई लोग मुंबई में हैं और सभी का एक कर चुके हैं। सोशल साइट्स ग्रुप भी है। फिल्म व्हाइट अंब्रेला को लेकर कहा कि यह फिल्म बहुत ही संवेदनशील है। फिल्म की कहानी एक ऐसे नौजवान की है जो कि बोल और सुन नहीं सकता। काफी संघर्ष के बीच वो अपनी छोटी सी बच्ची को बड़ी मुसीबतों से बचाता है। इस फिल्म को हिंदी, मराठी एवं मलायम भाषा में बनाया गया है। दिलीप इससे पहले भी मराठी, बंगाली, छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण उन्होंने बताया कि आगामी समय में छिंदवाड़ा में हिन्दी फिल्म की शूटिंग की जाएगी और यहीं के कलाकारों को काम दिया जाएगा। दिलीप ने बताया कि जल्द ही फिल्म व्वाइट अंब्रेला लॉन्च की जाएगी। उन्होंने मीडिया से फिल्म शूटिंग के दौरान आने वाली परेशानियों को भी सांझा किया।