Home MORE निगमायुक्त ने ली समय सीमा समीक्षा बैठक

निगमायुक्त ने ली समय सीमा समीक्षा बैठक


*अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।
नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने बुधवार दिनांक 26 अप्रैल को निगम साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सभाकक्ष में ली। बैठक में उन्होंने विगत समय सीमा बैठक के प्रकरणों पर की गई कार्यवाही का फ़ॉलोअप लिया तथा जिन प्रकरणों पर कार्यवाही दर्ज नहीं थी उनपर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जवाब मांगा। फायर सेफ्टी के संबंध में सभी उपयंत्रियो को अपने क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, कबाड़ी संग्रहण दुकान, अस्पताल एवं अन्य बड़े संस्थानों के फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं की सघन जांच करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही शेष 2 पानी टंकी को दो दिवस में प्रारंभ करने एवं 4 बिगड़े पानी टैंकर को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए जिससे ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्या न हो।आयुक्त ने कॉलोनी विकास कार्य व पूर्णता प्रमाणपत्र, ज़मीन सीमांकन, नाले संबंधित एस्टीमेट, गंदे पानी निकासी संबंधी शिकायतें, वाहनों में जीपीएस लगवाए जाने, तम्बाकू निषेध अभियान, स्वच्छता अभियान अंतर्गत की जा रही चालानी कार्यवाही, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल सप्लाई तथा आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए संभावित आपदा के निराकरण हेतु आपदा दल गठन व आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने, श्रम संबंधी प्रकरणों की जांच रिपोर्ट, कोर्ट प्रकरणों की कार्यवाही तथा मैरिज लॉन बाय लॉज़ से संबंधित कार्यवाहियों पर संबंधित अधिकारियों – कर्मचारियों से जानकारी ली एवम ज़रूरी निर्देश दिए। आयुक्त ने वार्डों में बैडमिंटन व बास्केट बॉल खेल के कोर्ट बनाए जाने के लिए उचित स्थानों की सूची बनाने एवम आगे की गई कार्यवाही तथा कुओं बावड़ी की सूची तैयार कर उन्हें सुरक्षित बनाए जाने के कार्यों के संबंध में फॉलोअप लिया और इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिए।आयुक्त ने 5 हज़ार वर्गफीट से अधिक निर्माण वाले भवनों के चिन्हांकन कर सूची बनाने तथा भवन अनुज्ञा के तहत निरीक्षण रिपोर्ट जल्दी प्रस्तुत करने के कार्य में हो रही लापरवाही पर असंतोष प्रकट करते हुए संबंधित कर्मचारियों को आगाह किया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य अप्रारंभ आवासों की जानकारी लेकर अप्रारंभ आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश दिए एवं ऐसे हितग्राही जिन्हे राशि प्राप्त हुई है एवं उनके द्वारा भवन नही बना रहे उनके विरुद्ध राशि रिकवरी के निर्देश दिए।शहर के नालों की सफाई कार्य के लिए निगमायुक्त ने नालों की सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही विद्युत शवदाह गृह निर्माण कार्य तथा संजीवनी क्लीनिकों के निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा बैठक में की गई।आयुक्त ने सीवर लाइन निर्माण के दौरान क्षति ग्रस्त सड़कों के रेस्टोरेशन वर्क सहित अनधिकृत कॉलोनियों के ले आउट प्रकाशन कार्य की जानकारी ली तथा शहर में आवश्यकतानुसार पाइप लाइन विस्तार, नल में गंदा पानी आने, पानी का प्रेशर कम आने, पानी सप्लाई का समय बढ़ाने, लीकेज सुधरवाने तथा बोर की मोटर बदलवाने से संबंधित जन शिकायतों के निवारण कार्य की जानकारी पेयजल शाखा से प्राप्त कर सभी कार्य शीघ्र करने के आदेश दिए।बैठक में कार्यपालन यंत्री व उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली, वित्त उपायुक्त कमलेश निरगुडकर ,सभी शाखाओं के प्रभारी ,उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

नगर निगम शहर की पार्किंग व्यवस्था में कर रहा सुधार
छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह द्वारा लगातार निगम क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जा रही है। निगमायुक्त के आदेश पर शहर के विभिन्न स्थानों में दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग का चिन्हांकन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को चार फाटक स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे तीन स्थानों पर 60 चौपहिया वाहन एवं गंज क्षेत्र में दीनदयाल रसोई 60 दो पहिया वाहन के पार्किंग हेतु मार्किंग की गई। निगमायुक्त राहुल सिंह के निर्देश पर आगे भी विभिन्न स्थानों का चयन कर वाहनों के पार्किंग के लिए चिन्हांकन किया जायेगा।