Home MORE कलेक्टर ने किया खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज जिले की छिंदवाड़ा तहसील में स्थापित उपार्जन केन्द्र एम.पी.डब्ल्यू.एल.सी.-11 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर ग्राम रामगढ़ी के कृषक श्री अमित रघुवंशी ने उपार्जन केन्द्र पर चना फसल और कृषक श्री सुमित रघुवंशी ने सरसों फसल का विक्रय किया । इस दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेस प्रेमी, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन की श्रीमती मंजू चौरे, सहकारिता उपायुक्त श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक श्री के.के.सोनी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सचिन जैन, सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रध्दा डहेरिया उपस्थित थी ।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने निरीक्षण के दौरान चना और सरसों खरीदी केन्द्र में एफ.ए.क्यू.मापदंड के अनुसार फसल खरीदी करने और आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि जिले में रबी वर्ष 2022-23 एवं विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत चना, मसूर एवं राई सरसों के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन के लिये 16 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार चना, मसूर व राई/सरसों उपार्जन नीति वर्ष 2023-24 में जारी निर्देशों का पालन करते हुये चना, मसूर व राई/सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः 5335 रूपये प्रति क्विंटल, 6000 रूपये प्रति क्विंटल एवं 5450 रूपये प्रति क्विंटल पर उपार्जन का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ किया गया है तथा आगामी 31 मई तक चना, मसूर व राई/सरसों का उपार्जन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि तहसील पांढुर्णा में साई वेयर हाउस पांढुर्णा, मोहखेड़ में श्री कृष्णा वेयरहाउस लिंगा, सौंसर में बामन राऊत वेयरहाउस सौंसर, जुन्नारदेव में नरेन्द्र उइके वेयरहाउस जुन्नारदेव, तामिया में श्री हरी वेयरहाउस झिरपा, हर्रई में माँ शारदा वेयरहाउस ट्राईबल स्कीम हर्रई, अमरवाड़ा में जय भारत वेयरहाउस अमरवाड़ा, ओम साई वेयरहाउस अमरवाड़ा व जय अम्बे वेयरहाउस अमरवाड़ा, चौरई में कृपान्शु वेयरहाउस चौरई व एस गणेश वेयर हाउस उमरिया इसरा, छिन्दवाड़ा में एम.पी.डब्ल्यू.एल.सी.-11, बिछुआ में रूचि वेयरहाउस लिंगा, चांद में एस ईश्वर वेयरहाउस-3 पांजरा, उमरेठ में  सेवा सहकारी समिति मर्यादित रिधोरामेट और परासिया में सोनापिपरी के उपार्जन केन्द्रों में चना, मसूर व राई/सरसों का उपार्जन किया जा रहा है । उन्होंने किसानों से अपील की है कि चना, मसूर एवं सरसों विक्रय के लिये स्लॉट बुक कराकर निर्धारित समयावधि में उपज विक्रय के लिये अपनी संबंधित समिति या संस्था में जायें । साथ ही अधिक जानकारी के लिये संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ।

खबरों का सबसे सटीक विशलेषण एवं प्रकाशन के लिए संपर्क करे-9425881258 ,9300882600