सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा में रोज नई-नई सड़कों की पोल खोल नजर आ रही है सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम लगातार काम में रुचि नहीं ले रहे ठेकेदारो की सड़कों की वस्तु स्थिति से कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मुख्यालय भोपाल मुख्य महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण तहसील चौक जबलपुर और महाप्रबंधक जी एम कविता पटवा को व्हाट्सएप के माध्यम से गुणवत्ताहीन हैं सड़कों का फोटो वीडियो लगातार प्रेषित की जा रही है ।

कार्यवाही ठंडा बस्ते में है ऐसे ही मामला इस सड़क का है मार्ग का नाम कोहका से बटकी ढना पैकेज नंबर एम पी 07 एम टी एन 220 नियुक्त ठेकेदार सनी कंस्ट्रक्शन परासिया जिला छिंदवाड़ा मार्ग की लंबाई 1.6 किलोमीटर कार्य प्रारंभ की दिनांक 27/12/2023 रखरखाव एवं मेंटेनेंस की अंतिम तिथि 26/12/2028 नियुक्त ठेकेदार के द्वारा मेंटेनेंस कार्य में रुचि नहीं ली जा रही । इसके बोर्ड पर आधी अधूरी और गलत जानकारी अंकित की गई है।
सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम ने ग्राम वासियों से पड़ताल करने पर यह पाया कि विभाग गहरी नींद में सो रहा है ग्राम वासियों को आवागमन में असुविधा हो रही है शासन प्रशासन के द्वारा इतनी अच्छी योजना को धूमिल किया जा रहा है तुरंत बी टी रिन्यूवल की आवश्यकता है ठेकेदार के द्वारा अनुबंध अनुसार संधारण का कार्य नहीं किया जा रहा है निर्माण कर में रुचि नहीं ले रहे ठेकेदारो को किसके इशारे पर बचाया जा रहा है ऐसे ठेकेदारों के ऊपर कारवाई से क्यों बच रही हैं जी एम कविता पटवा क्या सिर्फ एक गुट के ऊपर कार्यवाही क्यों जबकि टर्मिनेट हुए ठेकेदार का नाम न छापने की शर्त पर कहना है कि हमारे द्वारा सड़क में कुछ ना कुछ कार्य किया जा रहा था लेकिन जी एम कविता पटवा ने जानबूझकर दबाव बनाने के लिए हम सभी को टर्मिनेट किया है ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक उपयंत्री के द्वारा नाम न छापने की शर्त पर सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम को यह बताया कि जी एम कविता पटवा का ध्यान सड़कों की गुणवत्ता के ऊपर नहीं है वहां तो केवल न्यायालय में कैविएट दायर करने में लगी हुई है और कहीं पांढुर्णा ट्रांसफर हुए कर्मचारी न्यायालय से स्टे ऑर्डर ना लेकर आ जाएं और विगत दिनों में बहुत से कर्मचारियों के द्वारा स्टे आर्डर लेकर आ गये है गुप्त सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आने लगी है कि खुद उनके कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी खुश नहीं है कहीं ना कहीं उनका भी शोषण हो रहा है गंभीर बात तो यह है कि पी. एस. ,सी. ई.ओ. ,सी.जी. एम ,मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण मुख्यालय भोपाल जबलपुर के द्वारा भी पूर्व में जी एम कविता पटवा को शोकाज नोटिस जारी किया गया था ।
किसका संरक्षण प्राप्त है जी एम कविता पटवा को यह जग जाहिर है सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम के द्वारा भी जी एम कविता पटवा को काम में रुचि नहीं ले रहे ठेकेदारों की सड़कों से लगातार अवगत कराया जा रहा है पर कार्यवाही ठंडा बस्ती में क्यों पड़ी हुई है जिससे टर्मिनेट हुए ठेकेदारों का आरोप तो सिद्ध होता हुआ नजर आ रहा है देखना यह है कि अब वरिष्ठ अधिकारी इसमें क्या कार्रवाई करते हैं















