Home CITY NEWS नूतन वर्ष पर चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में उमडा श्रद्धा-विश्वास का...

नूतन वर्ष पर चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में उमडा श्रद्धा-विश्वास का सैलाब

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अन्य धार्मिक स्थलों पर भी उमडी श्रद्धालूओ की भीड

सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर।नूतन वर्ष की पूर्व संध्या से लेकर प्रथम दिवस की रात तक चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केन्द्र बना रहा। वर्ष के प्रथम दिन प्रातः ब्रम्हमुहूर्त से ही श्रद्धालूओ की भारी भीड मंदिर परिसर में उमड पडी। जय श्री राम, जय बजरंग बली के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। नूतन वर्ष के प्रथम दिवस छिंदवाडा-पांढुर्णा जिले से लेकर प्रदेष एवं अन्य राज्यों के श्रद्धालूओं ने भी पहुचकर हनुमान जी की श्रीमूर्ति का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। दिनभर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, अभिषेक, हनुमान चालिसा पाठ, सुंदरकांड एवं सामूहिक आरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालूओं ने परिवार की सुख समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, व्यापारिक उन्नति एवं क्षेत्र में षांति सदभाव की कामना की।

प्रसादम में मिलेगा सुबह-साम प्रसाद श्रद्धालूओं की सुविधा एवं सेवा भाव को ध्यान में रखते हुये मंदिर संस्थान द्वारा कुछ माह पूर्व प्रसादम के माध्यम से प्रतिदिन शाम को श्रद्धालूओं को प्रसाद रूपी भोजन उपलब्ध कराया जाता था। श्रद्धालूओं की मांग के आधार पर मंदिर संस्थान प्रबंधन ने नूतन वर्ष के प्रथम दिवस से दोपहर में भी भोजन रूपी प्रसाद वितरण की सेवायें प्रांरभ की। प्रसादम में दोपहर और शाम को भोजन रूपी प्रसाद उपलब्ध होगा। मंदिर संस्थान अध्यक्ष गोपाल शार्मा ने बताया कि, दूर-दराज से आनेवाले श्रद्धालूओं, बुजूर्गो एवं जरूरमंदों को मामूली सेवाधन पर प्रसाद रूपी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पूर्व में संस्थान में शाम को प्रसाद का वितरण होता था, अब दोपहर और दोनो टाईम प्रसाद रूपी भोजन उपलब्ध हो सकेगा। भक्तों ने इस पहल का स्वागत करते हुये इसे सेवा समर्पण की दिशा में सराहनीय कदम बताया। व्यवस्थाओं की कमान मंदिर संस्थान पदाधिकारियों के अलावा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिद्धार्थ पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी प्रियंका पांडे, लोधीखेडा टीआई ए बी मर्सकोले, सौसर टीआई रूपलाल उईके आदि ने संभाली।

आस्था, अनुषासन और सेवा का उदाहरणलगभग डेढ लाख के करीब पहुची श्रद्धालूओ की भीड का आंकलन करते हुये संस्थान प्रबंधन एवं प्रषासन द्वारा समुचित व्यवस्थायें की गई थी। बैरिकेटींग से दर्षन व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाष, सुरक्षा, स्वयंसेवको ंकी तैनाती एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था थी। व्यवस्थाओं की उत्कृष्टता के कारण श्रद्धालूओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नही हुई। सेवा, अनुषासन और भक्ति भाव के साथ धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें