Home CITY NEWS 5 साल से चल रहा प्रधानमंत्री सड़क का घटिया निर्माण अमरवाड़ा...

5 साल से चल रहा प्रधानमंत्री सड़क का घटिया निर्माण अमरवाड़ा चौरई मार्ग से घुघरला

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

पूर्व कलेक्टर के द्वारा जी एम कविता पटवा को फटकार एवं नोटिस दिया जा चुका है

टर्मिनेट और रिबॉक के खेल में बीते 5 साल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा अमरवाड़ा चौरई मार्ग से घुघरला सड़क मार्ग की लंबाई 22.475 किलोमीटर निर्माण कार्य की लागत 1757.18 लाख कार्य आदेश की दिनांक 07/10/2020 ठेकेदार वीरेंद्र सिंह राजपूत रायसेन मध्य प्रदेश 5 सालों से सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका है कछुआ गति से चल रहा है ।

घटिया निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा गांव बस्ती में सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है जो गुणवत्ताहीन है सीसी रोड में स्केलिंग आ गई है पॉल पुलियों में भी स्केलिंग आ गई है M-30 पूरी तरीके से खराब हो चुकी है लोहा दिख रहा है।चेनेज 2200 मीटर घुघरला कला गांव के समीप जो WMM का कार्य चल रहा है वहां गुणवत्ताहीन है WMM मैं ग्रेडेशन सही अनुपात में नहीं है WMM मैं मिट्टी मिली हुई है जो डामर का काम ठेकेदार के द्वारा पूर्व में किया गया है वहां भी गुणवत्ताहीन है डामर की सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसका भुगतान भी ठेकेदार को किया जा चुका है।

सड़क निर्माण कार्य में पूरी तरीके से बीफल हो रहा है प्रधानमंत्री सड़क योजना ठेकेदार के द्वारा इतना गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है लेकिन जी एम कविता पटवा के द्वारा वीरेंद्र सिंह राजपूत ठेकेदार को पूरा संरक्षण प्राप्त है वीरेंद्र सिंह राजपूत के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती ना ही उक्त सड़क मार्ग में कोई कंसलटेंसी, उपयंत्री, सहायक प्रबंधक के द्वारा मॉनिटरिंग नहीं की जा रही केवल घटिया निर्माण कार्य का बिल भुगतान किया जा रहा है।

पूर्व जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर महोदय के द्वारा ठेकेदार को टर्मिनेट करने के लिए जी एम कविता पटवा को फटकार एवं नोटिस दिया जा चुका है लेकिन जी एम कविता पटवा के द्वारा समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है ना ही ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की जा रही है 5 सालों से ठेकेदार सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं कर सका फिर ठेकेदार को टर्मिनेशन क्यों नहीं किया जा रहा ग्राम वासियों ने भी अनेकों बार शिकायत की है फिर क्यों जी एम कविता पटवा वीरेंद्र सिंह राजपूत ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं करती इसका संरक्षण प्राप्त है।

ठेकेदार को क्यों बचाया जा रहा है जनता यह सब कुछ जान रही है किसके इशारे पर इतना बड़ा खेल खेला जा रहा है क्या आम जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है श्री एफ. जे. खान मुख्य महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण तहसील चौक जबलपुर ने भी जी एम कविता पटवा को फटकार लगा चुके है किंतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के उच्च अधिकारी भी बिवश नजर आ रहे हैं जी एम कविता पटवा को किसका संरक्षण प्राप्त है जो इनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं होती वही निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों को टर्मिनेट कर दिया जाता है और वहीं दूसरी तरफ ऐसे ठेकेदारों को बचाया जा रहा है जो निर्माण कर में रुचि नहीं दिख रहे टर्मिनेट हुए ठेकेदार जो आरोप लगा रहे हैं वहां सिद्ध होता हुआ दिखाई दे रहा है जानबूझकर दबाव बनाने के लिए एक गुट को निशाना बनाया गया है ।

सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम लगातार जी एम कविता पटवा को काम में रुचि नहीं ले रहे ठेकेदार की सड़कों की वस्तु स्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की जा रही है साथी ही उच्च अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को भी प्रेषित की जा रही है देखना यहां है कि प्रधानमंत्री सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा आगे क्या कार्रवाई होती है।

सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही पर महाप्रबंधक कविता पटवा को कारण बताओ नोटिस

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें