सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले की परासिया तहसील अंतर्गत ग्राम खिरसाडोह की ग्राम पंचायत पर गंभीर लापरवाही के आरोप सामने आए हैं। वार्ड क्रमांक 13 निवासी नितिन डेहरिया ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को आवेदन देकर पंचायत कार्यों की जांच कराने की मांग की है।आवेदन में नितिन डेहरिया ने बताया कि उन्होंने करीब दो वर्ष से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को लेकर पहले लेवल पर 181 हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद जब पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाई गई, तो ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया और कथित रूप से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।
इसके अलावा, स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा संग्रहण के लिए उपलब्ध कराई गई कचरा गाड़ी पिछले दो वर्षों से लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बने मंगल भवन में खड़ी बताई जा रही है, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। वहीं, शासन द्वारा रखवाए गए डस्टबिन पिछले दो महीनों से खाली नहीं किए गए हैं, जिससे गांव में गंदगी फैल रही है।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शासन द्वारा सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बनाया गया मंगल भवन वर्तमान में कबाड़खाने की तरह उपयोग किया जा रहा है, जो सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का मामला दर्शाता है।ग्रामीण ने कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और गांव की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है।















