सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।:पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर खमरा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। सुबह करीब 6 बजे किसान बलराम डेहरिया किशनपुर अपने खेत में मोटर चालू करने गया था, तभी वहां मौजूद बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप और दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बाघ के हमले की खबर से आसपास के गांवों में भी भय का माहौल है।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वन विभाग द्वारा क्षेत्र को घेराबंदी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। साथ ही बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बफर क्षेत्र में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
👉 ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और बाघ की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।















