Home CITY NEWS लाखों श्रद्धालुओं की जान जोखिम में प्रधानमंत्री सड़क जी एम ठेकेदारों से...

लाखों श्रद्धालुओं की जान जोखिम में प्रधानमंत्री सड़क जी एम ठेकेदारों से काम कराने में विफल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई छिंदवाड़ा दमुआ से बतरी सड़क मार्ग की लंबाई 26 किलोमीटर पैकेज नंबर एमपी07 एम टी एन 223,5 साल के लिए रखरखाव हेतु नियुक्त ठेकेदार का नाम तुलसीराम चौकसे परासिया जिला छिंदवाड़ा है जिले की सड़क के लिए कंसलटेंसी,सब इंजीनियर, ए एम, जीएम, विभागीय वाहन, और MPRRDA का पूरा अमला है पर जिले की सड़के बर्बाद हो रही है।

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रतिवर्ष साल में दो बार महादेव मेला, और नागद्वारी का मेले का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु आवा गमन के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं मछंदर नाथ गोरखनाथ होते हुए भूरा भगत सांगा खेड़ा नांदिया की यात्रा की जाती है ।

दमुआ से बतरी सड़क में पुल पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन है पुल पुलियो के ऊपर का बेरिंग कोड जो M-30 की कंक्रीट से किया गया था वह कंक्रीट टूटकर बिखर गई है पुल पुलियो के ऊपर गिट्टी पड़ी हुई है नीचे का लोहा स्पष्ट दिखाई देने लगा है ठेकेदार के द्वारा नागरिक सूचना बोर्ड की पेंटिंग तो की ही नहीं गई है जानबूझकर बोर्ड पर पूरी जानकारी अंकित नहीं कराई जाती है सड़क मार्ग गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं उक्त मार्ग पर तुरंत बी.टी रिन्यूवल डामरीकरण कार्य करना बहुत ही आवश्यक है दमुआ से बतरी सड़क में शोल्डर की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है दुपहिया वाहन वाले शोल्डर नहीं होने के कारण फिसल कर गिरते हैं पहले भी हो चुकी है दुर्घटनाएं फिर भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना गहरी नींद में सो रहा है ।

पार्ट -1 के अंतर्गत के सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया था जो की गुणवत्ताहीन है सीसी रोड में स्केलिंग हो गई है गिट्टी साफ नजर आ रही हैं शर्म की बात तो यहां है कि संधारण का कार्य नियम अनुसार अनुबंध अनुसार नहीं कराया जा रहा है अन्य जिलों से आने वाले लाखों श्रद्धालु को यात्रा करने में समस्या उत्पन्न हो रही है ठेकेदार के द्वारा बी.टी रिन्यूवल का कार्य करने में कोई भी रुचि नहीं ली जा रही ।

सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम ने महाप्रबंधक महोदया कविता पटवा से संपर्क करके उक्त सड़क मार्ग की फोटो वीडियो उनकी और प्रेषित की है उनके द्वारा उपयंत्री सुनील सिंगर से संपर्क करने के लिए कहा गया हमारी टीम ने उपयंत्री सुनील सिंगरे से संपर्क किया उनके अनुसार तुलसीराम चौकसे ठेकेदार के द्वारा कुछ भाग में बी.टी रिन्यूवल का कार्य पूर्व के वर्ष में कराया गया है शेष बचा हुआ बी.टी रिन्यूवल का कार्य करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है सड़क मार्ग में सोल्डर का भी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु ठेकेदार ने हमसे समय मांगा है कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

हमारी टीम ने तीखा सवाल किया की विभाग कुछ ठेकेदारों को निर्माण कार्य करने के लिए समय प्रदान कर रहे है वही ठेकेदार पुरुषोत्तम यदुवंशी तो बी.टी रिन्यूवल का कार्य कर रहा था फिर उसे समय प्रदान क्यों नहीं किया गया यह पक्षपात नहीं है तो क्या उपयंत्री सुनील सिंगरे इस सवाल से बचते नजर आए सवाल यहां है कि जी एम कविता पटवा इन ठेकेदारों को संरक्षण क्यों दे रही है ।

शासन प्रशासन ने लाखों रुपए की लागत से ग्राम वासियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सड़क निर्माण कार्य कराया है ताकि सभी को सुविधा उपलब्ध हो सके लेकिन संधारण के कार्य को नहीं कराया जा रहा है मेंटेनेंस के अभाव में सड़क खस्ता हाल हो रही है खराब हुई पुल पुलियों के M-30 कंक्रीट को छुपाने के लिए ठेकेदार के द्वारा मिट्टी डाली जा रही है जबकि वहां पर कंक्रीट का बेरिंग कोड का कार्य करना चाहिए टर्मिनेट हुए ठेकेदार जो जी एम कविता पटवा के ऊपर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं वहां कहीं ना कहीं सिद्ध होता हुआ दिख रहा है देखना यहां है कि अब वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं हमारे अगले अंक में इस मेला क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क योजना की अन्य खस्ताहाल सड़कों की जानकारी आम जनता के सामने लाई जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें