Home CITY NEWS हर्रई के शिक्षकों ने कलेक्टर से की BEO प्रकाश कालंबे को हटाने...

हर्रई के शिक्षकों ने कलेक्टर से की BEO प्रकाश कालंबे को हटाने की मांग, लगाए गंभीर आरोप

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | हर्रई विकासखंड में पिछले 15 वर्षों से पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रकाश कालंबे को हटाने की मांग को लेकर शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार, को विकासखंड हर्रई के शिक्षकों ने जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर कालंबे की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए तत्काल स्थानांतरण एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है।शिक्षकों ने जिला भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा अध्यक्ष से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई शिक्षक एक सप्ताह से कार्यवाही की मांग कर रहे है।

15 वर्षों से पदस्थ, भेदभाव और पक्षपात के आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रकाश कालंबे लंबे समय से एक ही विकासखंड में पदस्थ हैं और उनकी कार्यप्रणाली भेदभावपूर्ण एवं पक्षपात से ग्रस्त है। इसके कारण शिक्षक, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालीन कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में असंतोष व्याप्त है।

वेतन, एरियर और पेंशन वर्षों से लंबित

शिक्षकों के अनुसार—नवीन शिक्षकों का 3–4 माह का वेतन तीन वर्षों से लंबित है सैकड़ों शिक्षकों का सातवें वेतनमान का एरियर 3–4 वर्षों से नहीं मिला,सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन प्रकरण एवं स्वत्वों का भुगतान 4–5 वर्षों से अटका हुआ है,दैनिक वेतनभोगी एवं अंशकालीन कर्मचारियों के भुगतान में गंभीर अनियमितताएं हैं,।

चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कुछ चयनित कर्मचारियों एवं चहेते बाबुओं के माध्यम से नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान किए गए, जबकि सामान्य शिक्षकों के वैध प्रकरण लंबित रखे गए। आरोप है कि कई मामलों में शासकीय नियमों को दरकिनार कर प्रकरणों का निराकरण किया गया।

धन उगाही और दबाव की शिकायत शिक्षकों का कहना है कि विकासखंड में वर्षों से कथित रूप से धन उगाही की व्यवस्था बनी हुई है। आरोप है कि इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और जो शिक्षक सहयोग नहीं करते, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि कार्रवाई की स्थिति में भी जिम्मेदार लोग बच निकलते हैं।

विद्यालयों में अनियमित नियुक्तियों का आरोप

सांदीपनी विद्यालय हर्रई सहित अन्य विद्यालयों में भी गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। ज्ञापन के अनुसार बिना विज्ञापन, बिना एसएमडीसी की बैठक या प्रस्ताव के अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की गईं तथा नियम विरुद्ध तरीके से पदभार सौंपे गए।

केवल लिपिकों पर कार्रवाई, BEO पर नहीं ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पेंशन और स्वत्व भुगतान में अनियमितता सामने आने पर केवल लिपिकों को निलंबित किया गया, जबकि BEO के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

तत्काल हटाने और जांच की मांग शिक्षकों ने कलेक्टर से मांग की है कि प्रकाश कालंबे को तत्काल प्रभाव से हर्रई विकासखंड से हटाया जाए तथा उनके कार्यकाल की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। शिक्षकों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो न्याय की उम्मीद खत्म हो जाएगी और प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहेगा।शिक्षकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाना नहीं, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता, छात्रहित और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था स्थापित करना है।

अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर ज्ञापन पर क्या कदम उठाता है और हर्रई शिक्षा क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का क्या समाधान निकलता है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें