सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्रधानमंत्री सड़क योजना छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश GM कविता पटवा के द्वारा हाल ही में कुछ ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त किया गया है पुरुषोत्तम यदुवंशी, सर्वेंद्र सूर्यवंशी, जरियाब खान, जैना कंस्ट्रक्शन, इन इनमें से कुछ ठेकेदारों के द्वारा सड़कों में बी. टी. रिन्यूवल का कार्य संधारण का कार्य किया जा रहा था टरमिनेट हुए ठेकेदारों का कविता पटवा कर रही है शोषण टरमिनेट की कार्यवाही करके दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है । वहीं ख़राब सड़को बाले अन्य ठेकेदार पर मेहरबानी नज़र आ रही है।

सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम ने हकीकत जानने के लिए पड़ताल शुरू की पैकेज नंबर एमपी 07 एम टी एन 198 मार्ग का नाम करेर टी 06 से ग्वारा सड़क की कुल लंबाई 7.060 बीटी रोड की लंबाई 6.42 किलोमीटर 5 वर्षों के लिए ठेके की लागत 71.46 लाख नियुक्त ठेकेदार सर्वज्ञ इंफ्राटेक चांद जिला छिंदवाड़ा है ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है संधारण कार्य के अंतर्गत अनुबंध अनुसार संधारण का कार्य नहीं किया जा रहा है अनुबंध अनुसार प्रत्येक वर्ष 25% के अनुसार बी टी रिन्यूवल का कार्य किया जाना था किन्तु ठेकेदार के द्वारा ना तो सड़कों के गड्ढे भरे गए नही बी टी रिन्यूवल का कार्य किया हमारी टीम ने जी एम कविता पटवा से बातचीत की उन्होंने गोल-गोल जवाब देकर सब इंजीनियर राजेश्वर चौधरी और सहायक प्रबंधक तृप्ति पटले से बातचीत करने के लिए और जानकारी लेने के लिए कहा गया।
सब इंजीनियर राजेश्वर चौधरी से बातचीत होने पर उन्होंने हमारी टीम को जानकारी दी की सड़क मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के द्वारा हैवी ट्रैफिक चलाया जा रहा है और ई ई पीडब्ल्यूडी आकाश खरे जी के द्वारा हमें अभी निर्माण कार्य करने के लिए मना किया गया है कि पहले पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को सड़क बना लेने दीजिए उसके बाद में आप कार्य करना इसलिए हम निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे ।
सहायक प्रबंधक तृप्ति पटले के द्वारा हमें जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि संधारण का कार्य अभी हम ठेकेदार से नहीं करा सकते क्योंकि ठेकेदार ने अभी बी टी रिन्यूवल का कार्य नही किया है टेक को डालते समय पुल पुलिया गार्डन स्टोन स्प्रे डालते समय गंदे हो जाते हैं जब ठेकेदार बी टी रिन्यूवल का कार्य करेगा तब हम झाड़ी सफाई और पेंटिंग का कार्य करेंगे इससे पहले संधारण का कार्य नहीं कराया जाता।
ग्राम वासियों के अनुसार सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है सड़क मार्ग पर गिट्टी फैली हुई है सड़कों पर झाड़ियां लगी हुई है आवा गमन में हमें काफी परेशानियां हो रही है सड़क पर फैली गिट्टियों के कारण गाड़ियां पंचर हो रही है स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हैवी ट्रैफिक जैसी कोई भी समस्या वर्तमान में नहीं है ठेकेदार के द्वारा काम ही नहीं किया जा रहा जी एम कविता पटवा से भी ग्राम वासियों ने निवेदन किया है की सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए ई ई आकाश खरे पीडब्ल्यूडी विभाग छिंदवाड़ा से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला है कि उनके द्वारा किसी को कभी भी निर्माण कार्य बंद करने के लिए कभी नहीं कहा गया और ना ही कोई लिखित आदेश दिए गए हैं ।
सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम को पड़ताल करने पर यह पता चला है कि सर्वज्ञ कंस्ट्रक्शन चांद, तुलसीराम चौकसे परासिया, पंकज साहू ठेकेदार, सूर्यवंशी कंट्रक्शन दमुआ प्रिंस कंट्रक्शन , भूपेंद्र सरडकर बी एस कंट्रक्शन ,तिरुपति कंट्रक्शन , जैन कंट्रक्शन गोटेगांव, मदनलाल and पार्टनर, वीरेंद्र सिंह राजपूत,सहित अन्य ठेकेदार की सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है और ना ही ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कार्य में कोई रुचि नही ली जा रही है फिर भी जी एम कविता पटवा के द्वारा इन ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं की जाती इससे यहां स्पष्ट होता है कि टरमिनेट हुए ठेकेदारों का आरोप सिद्ध होता हुआ दिख रहा है कि जानबूझकर एक गुट के ऊपर कार्यवाही की गई वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा एक्सप्रेस की टीम ने जी एम कविता पटवा को काम में रुचि नहीं ले रहे ठेकेदारों की सड़कों की वास्तविक स्थिति से अवगत करा दिया गया है फोटो वीडियो व्हाट्सएप में प्रेषित भी कर चुके हैं अब देखना यहां है कि जी एम कविता पटवा इन ठेकेदारों पर कार्यवाही करती हैं या फिर इन पर कृपा बरसाए रखती हैं अगले अंक में तुलसीराम चौकसे परासिया, पंकज साहू ठेकेदार, सूर्यवंशी कंट्रक्शन दमुआ ,प्रिंस कंट्रक्शन , भूपेंद्र सरडकर बी एस कंट्रक्शन ,तिरुपति कंट्रक्शन , जैन कंट्रक्शन गोटेगांव, मदनलाल and पार्टनर , वीरेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य खराब सड़कों की जानकारी आम जनता के सामने लाई जाएगी।















