Home CITY NEWS दिल्ली पब्लिक स्कूल, छिंदवाड़ा में विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल का दूसरा दिन उत्साह...

दिल्ली पब्लिक स्कूल, छिंदवाड़ा में विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल का दूसरा दिन उत्साह और नवाचार से भरपूर

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, छिंदवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल का दूसरा दिन विशेष आकर्षण, प्रेरणादायी क्षणों और नव पहल के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर एक बार फिर ऊर्जा, उमंग और रचनात्मक गतिविधियों से जीवंत नजर आया। खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रस्तुतियों ने इस दिवस को पहले दिन से बिल्कुल अलग और विशिष्ट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती गगगिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं विद्यालय की सतत प्रगति की मुक्तकंठ से सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को सशक्त करते हैं तथा उन्हें जीवन के विविध क्षेत्रों के लिए तैयार करते हैं।कार्यक्रम के दौरान कक्षा नवमी के विद्यार्थी अब्यान खान ने अपनी ओजस्वी एवं प्रभावशाली शैली में स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उनकी कविता में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम और युवा चेतना की स्पष्ट झलक देखने को मिली, जिसे श्रोताओं ने भरपूर सराहा। मंच संचालन की जिम्मेदारी शिक्षिका वारिधि छेनिया ने अत्यंत प्रभावी ढंग से निभाई। उनकी सशक्त, स्पष्ट एवं ऊर्जावान आवाज ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाए रखा। उनके मंच संचालन ने कार्यक्रम की गरिमा और प्रवाह को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन विद्यालय ने खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और आगे बढ़ाया।

इस अवसर जहां विद्यालय परिसर में नवनिर्मित स्केटिंग ट्रैक का विधिवत उद्घाटन कर विद्यार्थियों द्वारा स्केटिंग का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, वहीं दूसरी और सांसद खेल महोत्सव में दिल्ली पब्लिक स्कूल के भिन्न-भिन्न खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विजित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । खेल तथा रंगारंग प्रस्तुति के मध्य दर्शकों में अभूतपूर्व उत्साह दृष्टव्य हुआ । जो खेल संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक नया आयाम सिद्ध हुई। समापन अवसर पर प्राचार्य श्री हबीब खान, विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संपूर्ण आयोजन यह संदेश देकर समाप्त हुआ कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, छिंदवाड़ा शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला, साहित्य और व्यक्तित्व विकास को समान महत्व देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर अग्रसर है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें