Home CITY NEWS ठेकेदार बेखौफ है, क्योंकि सिस्टम खामोश है❗

ठेकेदार बेखौफ है, क्योंकि सिस्टम खामोश है❗

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

जून्नारदेव वाइन शॉप से गांव-गांव अवैध शराब की सप्लाई*

*ठेकेदार बेखौफ, प्रशासन खामोश, सरकार जवाबदेह कब?

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जून्नारदेव में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और इसका सबसे बड़ा लाभार्थी है वाइन शॉप का ठेकेदार, जो कानून को जेब में रखकर गांव-गांव शराब भिजवा रहा है। और यही हाल पूरे जिले मे है

नियम कहते हैं—

❌ ग्रामीण क्षेत्रों में शराब सप्लाई प्रतिबंधित

❌ आहाते की व्यवस्था अवैध

❌ तय समय के बाद दुकान खोलना अपराध

लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि👉 ठेकेदार मनमर्जी से सप्लाई कर रहा है👉 दुकान के आसपास आहाते जैसी व्यवस्था चल रही है👉 देर रात तक शराब बेची जा रही है

सवाल सीधा है—क्या ठेकेदार को प्रशासन का संरक्षण हासिल है?या फिर आबकारी विभाग आंखें बंद कर बैठा है?यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र की मिलीभगत का संदेह पैदा करता है।गांवों में झगड़े, नशाखोरी, घरेलू हिंसा और अपराध बढ़ रहे हैं—लेकिन सरकार और प्रशासन मौन साधे बैठे हैं।

सरकार बताए—क्या ठेकेदार कानून से ऊपर है?क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही कार्रवाई होगी?अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग और सरकार की होगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें