Home CITY NEWS नागरिकों ने खुद ही खोल दिया ओवर ब्रिज

नागरिकों ने खुद ही खोल दिया ओवर ब्रिज

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

🚦 👉 पब्लिक का फैसला सही, प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे है सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।महादेव उड़ान पुल (ओवर ब्रिज), जनार्देव को कंप्लीट हुए कुछ दिन हुए हैं उद्घाटन के लिए ब्रिज को स्टॉपर लगा कर बंद रखा गया था जिसे आम जानो ने खोल लिया और आना जाना चालू कर दिया।

एमपीआरडीसी द्वारा निर्मित ओवर ब्रिज एक पखवाड़े से अधिक समय तक बंद रखा गया।रोज़ाना चर्च तिराहा, दमुआ, परासिया और शहर के अंदर आवागमन करने वाले नागरिक घंटों जाम में फंसे।पुल पूरी तरह बन जाने और तकनीकी काम पूर्ण होने के बावजूद आवागमन शुरू नहीं किया गया।

👥 नागरिकों की पहल:परेशान नागरिकों ने स्टॉप बैरियर हटाकर खुद ही आवागमन शुरू कर दिया।शहर के कई नागरिकों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतें भी दी थीं।राजनीतिक दलों की अनदेखी के बावजूद जनता ने स्वयं कदम उठाया।

⚠️ महत्वपूर्ण तथ्य:शासन और प्रशासन की जवाबदेही जनता के प्रति है, क्योंकि टैक्स जनता से ही लिया जाता है।शासन और प्रशासन को समन्वय स्थापित कर बड़े वाहन और बसों का परिचालन सुनिश्चित करना चाहिए।तभी ओवर ब्रिज का निर्माण सही मायने में जनता के हित में पूरा माना जाएगा।

✅ आवश्यक कार्रवाई:प्रशासन को अपना पक्ष जल्द स्पष्ट करना चाहिए।आम जनता को तत्काल राहत देकर पुल से आवागमन शुरू कराना चाहिए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें