सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे, अनुविभागीय अधिकारी परासिया जितेंद्र सिंह जाट द्वारा लगातार थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया हैं, जो चांदामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बड़कुही पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड बड़कुई में दहशत फैलाने की नीयत से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह घटना 11 दिसंबर 2025 की रात लगभग 9:30 बजे की है।
*पुलिस के अनुसार, रात के समय बस स्टैंड क्षेत्र में कुछ युवकों ने जानबूझकर लोगों में भय और अशांति फैलाने के उद्देश्य से आपस में मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया।
🚨 *जुलूस निकालकर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी…* गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला, जिससे असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश मिला कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जुलूस के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा (जेल) भेजा गया।
♦️ *गिरफ्तार आरोपीगण -* 1.अनुराग उर्फ निलेश, पिता राजेश यादव, निवासी पुरानी पंचायत के पास, बड़कुही2.मोहम्मद जीशान, पिता मोहम्मद रफीक, निवासी रंगमंच के सामने, मसनगंज बड़कुई3.मोहम्मद शहजाद, पिता मोहम्मद रफीक, निवासी मसनगंज बड़कुई
♦️ *पुलिस टीम -* थाना प्रभारी चांदामेटा ईश्वरी पटले, चौकी प्रभारी बड़कुही अक्रजय धुर्वे, प्रदीप बघेल, अनुज शर्मा, योगेश शिवहरे, अमित कुशराम, ASI अमित यादव द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।🚨 *पुलिस की अपील* पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी उपद्रव, मारपीट या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत चौकी या थाने में दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे।















