सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: तामिया के पाण्डुपिपरिया स्कूल में प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया गया है छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पाण्डुपिपरिया स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में उस समय हड़कंप मच गया जब निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने प्रधानपाठक कोमल प्रसाद कोरी पर गंभीर आरोप लगाए।निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला पंचायत सदस्य और गोंडवाना संगठन के नेताओं को सातवीं–आठवीं कक्षा की बालिकाओं ने बताया कि प्राचार्य विद्यालय में उनके साथ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करता है। इतना ही नहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया कि “जब वे शौचालय जाती हैं, तब प्राचार्य झांकने की कोशिश करता है।”
छात्राओं ने अन्य शिकायतें भी दर्ज कराईं बालिकाओं ने प्राचार्य के खिलाफ अन्य अनुशासनहीन व्यवहार से जुड़ी शिकायतें भी अधिकारियों को बताईं। मामला गंभीर होने पर तामिया बीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राचार्य कोमल प्रसाद कोरी को बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले की प्राथमिक जांच प्रारंभ कर दी है। बालिकाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
















