Home DHARMA ईस्कान द्वारा कार्तिक मास में विशाल दीपदान महोत्सव कीर्तन भजन के साथ...

ईस्कान द्वारा कार्तिक मास में विशाल दीपदान महोत्सव कीर्तन भजन के साथ सम्पन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

(सैकड़ों की संख्या में श्रीकृष्ण राधा भक्त शामिल हुये)

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । गांधीगंज पंचश्वेर हनुमान मंदिर में केशव साहू के परिवार द्वारा कार्तिक मास में भव्य दीपदान महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण राधाजी का चंदनपुष्प फलों से केशव साहू घनश्याम साहू ओजस साहू गौरव साहू द्वारा पूजा अर्चना की गई.तपश्चात गाधीगंज के प्रमुख राजकुमार अग्रवाल, अमित महेश्वरी, उमेश अग्रवाल, राहूल शाहू नेमीचंद ब्योम, शंकरलाल साहू अशोक संचेती द्वारा पुष्पमाला अर्पित किये गये। इस्कॉन अध्यक्ष श्यामसुंदर दास (संतोष नेमा) ने कार्तिक मास की प्रमुख लीला राधाकुण्ड आविर्भाव एवं बहुला अष्टमी की कथा सुनाई। अजय गोपाल दास एवं सचिसुत दास ने कार्तिक मास में दीपदान का विशेष प्रकाश डालते हुए भव्य दीपदान सम्पन्न कराया एवं नरसिंह प्रणाम के साथ कार्यक्रम पूर्ण सम्पन्न कराया।

दीपदान उत्सव पर इस्कॉन के सैकड़ों भक्तों एवं महिलाओं ने सुंदर हरिनाम संकीर्तन भजनों में शानदार नृत्य कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में भक्तों ने पूर्ण उत्साह के साथ मक्तीमय माहौल का आनंद उठाकर प्रसाद भंडारा ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से पवन साहू, सचिन साहू, भूपेश साहू, पं. अशोक व्यास, जितेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, हरी साहू, नवनीत राठी, अजय जैन, नर्मदा साहू सौरम साहू, सुभाष साहू, जितेन्द्र साहू, हरिश बेले, संजय ठाकरे आदि इस्कॉन भक्तों का विशेष सराहनीय सहयोग रहा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें