बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में हुआ हादसा, कोल माफिया और प्रशासन पर उठे सवाल
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अंबाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र की मुआरी ओपन कास्ट कोयला खदान में बुधवार रात अवैध उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अवैध कोयला खनन में लगे तीन युवकों पर अचानक जमीन धंस गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
लगातार बारिश बनी मौत का कारण स्थानीय लोगों के अनुसार, बंद खदान में कोल माफियाओं के इशारे पर तीन युवक सुरंग बनाकर कोयला निकालने पहुंचे थे। लेकिन लगातार बारिश से खदान की जमीन कमजोर हो चुकी थी। जैसे ही उत्खनन शुरू किया गया, ऊपर से मिट्टी और पत्थर धंस गए। हादसे में दो युवक दबकर जान गंवा बैठे और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक ने बताई घटना की सच्चाई
घायल मुकेश यादव ने बताया –”हम तीन लोग हमेशा की तरह बंद खदान से कोयला लेने गए थे। अचानक ऊपर से पत्थर गिर गया और मेरे दोनों साथी दब गए। मैं थोड़ा बाहर था, इसलिए बच गया।”
कोल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर स्थानीय लोगों का आरोप है कि पेंच और कन्हान क्षेत्र की कई खदानें बंद होने के बाद भी हर साल दीपावली के आसपास अवैध उत्खनन का सिलसिला शुरू हो जाता है। कोल माफिया खुलेआम सक्रिय रहते हैं, जबकि कोल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन आंख मूंदकर बैठे रहते हैं।
लोगों का कहना है कि खदान क्षेत्रों की फेंसिंग और सुरक्षा व्यवस्था केवल दिखावे के लिए की जाती है। हादसे के बाद जांच और कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। वर्षों से जारी इस लापरवाही के कारण कई युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप घटना की जानकारी मिलते ही कोल प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची और दबे हुए युवकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।