सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, 18 सितम्बर 2025। सहायक आयुक्त (जनजातीय कार्य विभाग) छिंदवाड़ा ने जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों को लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यों की उपेक्षा के मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
प्रमुख प्रकरण
1. नीता इरपाची (स्थायी कर्मी, उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास सौंसर)छात्रावास परिसर में गेट पर ताला लगाने, स्वच्छता कार्यों की अनदेखी एवं ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने की शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा गया।
2. एच. एल. ककोडिया (उच्च श्रेणी शिक्षक, चांवलपानी, तामिया)18 अगस्त 2025 से बिना पूर्व सूचना लगातार अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी।
3. कमल भौरे (प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला डुग्गामाल, जुन्नारदेव)दो रसोइयों को कार्य से हटाकर अन्य व्यक्तियों की नियुक्ति करने के आरोप में नोटिस जारी।
4. मनोज कुमार दोहरे (प्रभारी प्राचार्य, कन्या शिक्षा परिसर, जुन्नारदेव)हिंदी विषय समाप्त करने और अतिथि शिक्षक को मानसिक प्रताड़ित करने की शिकायत पर जवाब तलब।
5. सेजराम भलावी (प्रभारी प्राचार्य, उ.मा.वि. चिलक, हर्रई)आकस्मिक निरीक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की चेतावनी।
6. मीना सोलंकी (प्राथमिक शिक्षक, एकीकृत मा.शा. रामनगरी, जुन्नारदेव)छात्रों व पालकों से दुर्व्यवहार एवं स्वच्छता की अनदेखी पर कारण बताओ नोटिस।
7. समीना खान (प्रभारी प्राचार्य, उमाशा बटकाखापा, हर्रई)निरीक्षण में शिक्षकों की अनुपस्थिति व कमजोर शैक्षणिक स्तर पर कार्रवाई न करने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी।
सहायक आयुक्त ने सभी संबंधितों को निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत न करने या अनुपस्थित रहने की स्थिति में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
👉 यह कार्रवाई शिक्षा संस्थानों में अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।