प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में मेगा हेल्थ कैंप और रक्तदान शिविर आयोजित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ मध्यप्रदेश के धार जिले से हुआ। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले के पोला ग्राउंड पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया।
10,487 लोगों की स्वास्थ्य जांच और 249 यूनिट रक्तदान
आयोजित मेगा हेल्थ कैंप और विशाल रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित 10,487 नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं, जिले की विभिन्न संस्थाओं और नागरिकों ने मिलकर 249 यूनिट रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया।
कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कन्या पूजन, मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से की। इसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता गतिविधियों का संचालन हुआ।
पीएम के विजन और सीएम के नेतृत्व पर बोले मंत्री
अपने संबोधन में मंत्री राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में देश को नई पहचान मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश और छिंदवाड़ा जिले में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
सांसद साहू ने जताया आभार
छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण और पारदर्शिता के जरिए देश को नई दिशा दी है। उन्होंने जिले को मिली फोरलेन सड़क और विकास कार्यों के लिए प्रभारी मंत्री का आभार जताया।
मेगा हेल्थ कैंप में लगी 36 स्वास्थ्य जांच काउंटर
कैंप में 36 काउंटर लगाए गए, जिनमें पंजीयन, गर्भवती महिलाओं की जांच और अन्य विभागीय स्टॉल शामिल रहे। प्रभारी मंत्री ने सभी स्टॉल का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी ली।
वॉश ऑन व्हील्स सेवा के स्वच्छता साथियों का सम्मान
जिले के नवाचार ‘वॉश ऑन व्हील्स सेवा’ से जुड़े 9 स्वच्छता साथियों को मंच से सम्मानित किया गया। इस सेवा के जरिए अब तक 40 हजार टॉयलेट यूनिट की सफाई कर 40 लाख रुपये की आय अर्जित की जा चुकी है।
दिव्यांग और वृद्धों को सहायक उपकरण वितरित
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांग और वृद्ध लाभार्थियों को व्हील चेयर, वॉकर, कान की मशीन, कमर बेल्ट और छड़ी जैसे उपकरण वितरित किए गए।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की 5 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। साथ ही टीबी मरीजों को पोषण आहार किट (फूड बास्केट) भी वितरित की गई।

आयुष विभाग का योगदान
आयुष विभाग की टीम ने 1032 रोगियों की जांच, 184 बच्चों को स्वर्णप्राशन और 92 बच्चों को सिकल सेल की दवाइयां उपलब्ध कराईं।कार्यक्रम में रही बड़ी संख्या में भागीदारी इस मौके पर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम अहके, विधायक कमलेश प्रताप शाह, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय सहित जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और आयुष विभाग के डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।