पत्रकारों ने थाना पहुंचकर जताया आक्रोश, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर 15 सितम्बर – क्षेत्र के पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार सौसर थाने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
देखा गया कि नगर पालिका उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे एवं आशु जोगी नामक युवक द्वारा कथित तौर पर पत्रकारों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। इस पर नाराज पत्रकारों ने थाने में एकजुट होकर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकारों ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होंगे। इस दौरान पत्रकारों ने जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से भी फोन पर चर्चा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अधिकारियों ने पत्रकारों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पत्रकार ने कहा कि आए दिन कुछ तथाकथित लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे पत्रकारिता की गरिमा आहत हो रही है। वरिष्ठ पत्रकार पी.के.एस. गुरवे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्र एवं जिले के समस्त पत्रकार थाने के सामने धरना देने पर मजबूर होंगे। तहसील प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष उदय ढ़ाले ने कहा कि अब पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। बहरहाल यह मामला अब तुल पकड़ने लगा है । पत्रकारों की एकजुटता और कठोर रुख के चलते अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी और गंभीरता से कार्रवाई करता है।