सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/15 सितंबर 2025/ भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को जिले के पोला ग्राउण्ड में प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह की विशेष उपस्थिति में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। इसी संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश गोन्नाडे सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रेस वार्ता में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि इस अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के केवल 08 जिलों में मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें छिंदवाड़ा जिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लगभग 10,000 महिलाओं की जांच की जाएगी, जिसमें सिकल सेल, एएनसी चेकअप, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी आदि विभिन्न प्रकार की जांचें की जाएंगी और आगे इसका उपचार भी किया जाएगा। महिलाओं के अलावा अन्य लोग भी इस कैंप में शामिल होकर अपनी जांच करा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि कैंप में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। हितग्राहियों को जांच के लिए आयुष्मान कार्ड एवं जिन हितग्राहियों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा ।
उन्होंने बताया कि कैंप के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि मरीजों का इलाज सही तरीके से और समय पर हो रहा है, अन्य विभागों के अधिकारी भी फॉलोअप करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने पत्रकार साथियों से अपील की, कि इस अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार ने कहा कि मेगा हेल्थ कैंप में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा तथा सभी प्रकार की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जिले के आमजन को व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने भी मीडिया के साथियों से इसके व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग की अपील की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश गोन्नाडे ने बताया कि कैंप में विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं। पंजीयन हेतु अलग अलग श्रेणी के मरीजों के अनुसार 10 काउंटर लगाए जाएंगे तथा दवाइयों की उपलब्धता के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी, जो विभिन्न रोगों की जांच कर परामर्श एवं उपचार प्रदान करेगी। उन्होंने मीडिया के साथियों से इसे जन जन तक पहुंचाकर सफल बनाने की अपील की है।