🌾 रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना 2025
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।राज्य शासन की रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत कोदो और कुटकी फसलों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पंजीयन 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने किसानों से निर्धारित अवधि में पंजीयन कराने की अपील की है ताकि वे योजना के सभी लाभ प्राप्त कर सकें।
👉 योजना का उद्देश्य और संचालन उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत श्री अन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा चयनित जिलों में कोदो एवं कुटकी फसलों का उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसान ऑनलाइन पंजीयन आसानी से कर सकते हैं।
📍 जिले में निर्धारित पंजीयन केंद्र:तहसील हर्रई: सेवा सहकारी संस्था बटकाखापा, धनौरा, हर्रईतहसील तामिया: तामिया एवं छिन्दी पातालकोटतहसील जुन्नारदेव: जुन्नारदेव सेवा सहकारी संस्थातहसील परासिया, उमरेठ, मोहखेड़: सेवा सहकारी संस्था पगारातहसील अमरवाड़ा: सेवा सहकारी संस्था घोघरी
💻 ऑनलाइन पंजीयन के विकल्प:किसान एमपी ऑनलाइन सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र के माध्यम से या स्वयं अपने मोबाइल/कंप्यूटर से एमपी किसान ऐप पर जाकर भी पंजीयन कर सकते हैं।
📞 अधिक जानकारी के लिए:किसान अपने संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या उप संचालक कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।🔹 कृषि विभाग की अपील:जिले के सभी कोदो-कुटकी उत्पादक किसानों से अपील है कि वे 24 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन अवश्य कराएं और रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।