Home CITY NEWS MPRRDAके अधिकारियो की लापरवाही,बीच शिक्षा सत्र में स्थानांतरण से परेशान हो रहें...

MPRRDAके अधिकारियो की लापरवाही,बीच शिक्षा सत्र में स्थानांतरण से परेशान हो रहें संविदा कर्मचारी….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।एम.पी.आर.आर.डी.ए. पूर्व से ही महाप्रबंधक कविता पटवा की नियम विरुद्ध कार्य प्रणाली से विवादों के घेरे में हैं i वही युक्तियुक्त करण औऱ इकाईयो के समायोजन संबंधी आदेशों के लगभग 6 माह बाद ज़ारी एकतरफा स्थानांतरण आदेश से छिंदवाड़ा इकाई से नियम विरुद्ध पांढुर्ना स्थानांतरित संविदा कर्मचारियों की मुश्किलें औऱ अधिक बढ़ गयीं हैं I GM कविता पटवा की मंशानुरूप बीच शैक्षणिक सत्र में विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा जानबूझकर विलम्ब से एकतरफा आदेश जारी कर कुछ संविदा कर्मचारियों को पांढुर्ना न केवल स्थानांतरित करवाया गया, बल्कि इन संविदा कर्मचारियों पर पांढुर्ना के नव नियुक्त GM. मनोज चौधरी द्वारा सभी कर्मचारियों को पांढुर्ना में रहकर कार्य करने के लिए निरंतर दबाव बनाया जा रहा हैं औऱ यह दबाव भविष्य किसी भी कर्मचारी के लिए घातक सिद्ध हो सकता हैं I

युक्तियुक्त करण आदेश के बाद एम.पी.आर.आर.डी.ए. छिंदवाड़ा की GM कविता पटवा द्वारा अपने ख़ास अधिकारी कर्मचारियों को रोकने का अथक प्रयास करते हुए बहुत बड़ा खेल खेला गया जिसमे प्रमुख अभियंता विजय गुप्ता, जो की उस दौरान मुख्य महाप्रबंधक जबलपुर के अतिरिक्त प्रभार में थे, इनके साथ मिलकर आपसी सांठ गाँठ से सुविधा शुल्क के रूप में लेनदेन करते हुए अपने कृपा पात्र कर्मचारियों को नियम विरुद्ध छिंदवाड़ा में ही रोक लिया गया हैं I जिसका खामियाजा पांढुर्ना स्थानांतरित हुए अन्य कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा हैं I

महाप्रबंधक स्वनिर्णय लेकर वर्तमान शैक्षणिक सत्र एवं इन संविदा कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक भविष्य मोदी ध्यान में रखकर मानवीय नज़रिये से अभी इकाई पांढुर्ना का संचालन छिंदवाड़ा से कर सकते हैंI पूर्व में भी ज़ब पांढुर्ना छिंदवाड़ा जिले का एक ब्लॉक था, तब पांढुर्ना के कार्य छिंदवाड़ा से ही संचालित होते थे I किन्तु पांढुर्ना के नव नियुक्ति GM. मनोज चौधरी, अपनी औऱ अपने अधीनस्थ सहायक प्रबंधक ए. पी. जे. पिंजारे की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इकाई पांढुर्ना में ही लगवाने की ज़िद पकड़े हुए हैं I पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ की GM मनोज चौधरी भी नियम विरुद्ध छिंदवाड़ा इकाई से पांढुर्ना स्थानंतरित कर्मचारियों की आवाज़ दबाने के लिए पूर्व से छिंदवाड़ा की विवादित GM कविता पटवा के साथ मिलकर उनकी इच्छानुसार इन कर्मचारियों पर दबाव बना रहें हैं I

पांढुर्ना GM मनोज चौधरी कभी भी अभी छिंदवाड़ा में ही स्थित इकाई के अस्थाई भवन में उपस्थित नही होते, अगर अति आवश्यक हो तो जिला पंचायत या अन्य मीटिंग बाहर से ही अटेंड कर लेते हैं या अपने सहायक प्रबंधक पिंजारे को मीटिंग अटेंड करने कह देते हैं I साथ ही ये महोदय कभी संधारण या निर्माण संबंधी साइट पर नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते, सभी जगह पर इनकी ओर से सुविधाएं देने वाले सहायक प्रबंधक पिंजारे उपस्थित हो जाते हैं I

सूत्रों से ज्ञात हुआ हैं की मौका मिलते ही शुक्रवार या शनिवार को ही पांढुर्ना में औपचारिक रूप से बिना किसी अनुबंध के निवास कर रहें सहायक प्रबंधक पिंजारे अपने गृह जिला नागपुर औऱ GM मनोज चौधरी भोपाल अंतर्गत स्थित अपने अपने मूल निवास पहुँच जाते हैं I वही सहायक प्रबंधक पिंजारे द्वारा अपनी सुविधा के लिए सरकारी वाहन का निरंतर उपयोग किया जाता हैं I जिसकी जानकारी नागपुर मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर जाँच उपरांत प्राप्त की जा सकती हैं Iवर्तमान शैक्षणिक सत्र में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसी के चलते छिंदवाड़ा से पांढुर्ना इकाई में स्थानांतरित संविदा कर्मचारियों द्वारा पांढुर्ना इकाई संचालन के लिए पांढुर्ना GM मनोज चौधरी सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल के समक्ष निवेदन भी किया था, किन्तु GM मनोज चौधरी सहायक प्रबंधक पिंजारे द्वारा मुख्यालय भोपाल में इकाई संचालन संबंधी सुविधा संबंधी गलत जानकारी प्रस्तुतीकरण के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी इनकी समस्या सुनने से इंकार कर दिया, जबकि मुख्यालय भोपाल में पूर्व में इन्हीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की समस्याओ को देखकर छिंदवाड़ा से पांढुर्ना इकाई संचालन हेतु मौखिक सहमति प्रदान की गयीं थी

Iइन स्थानांतरण प्राप्त संविदा कर्मचारियों औऱ इनके परिवार को कष्टो में डालने का सबसे बड़ा श्रेय GM कविता पटवा, पांढुर्ना GM मनोज चौधरी औऱ सहायक प्रबंधक पिंजारे को जाता हैं I इनके शोषित कार्य प्रणाली से कुछ संविदा कर्मचारी अत्यधिक आक्रोषित हैं, जिसके चलते भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घटित हो सकती हैं I संज्ञान में लाना जरूरी हैं की पांढुर्ना में पांढुर्ना इकाई संचालन संबधित कोई भी औपचारिक कार्यवाही आज तक पूर्ण नहीं हुईं हैं, वही वर्तमान में देखा गया भवन का कार्य अधूरा हैं साथ ही इस अधूरे भवन का शासकीय किराया निर्धारण भी अभी तक नहीं हुआ हैं I

विवादस्पद GM कविता पटवा की कार्य प्रणाली, संविदा कर्मचारियों के विलम्ब से ज़ारी स्थानांतरण आदेश, GM पांढुर्ना मनोज चौधरी की जल्दबाजी, औऱ सहायक प्रबंधक पिंजारे जी लापरवाही ये सभी एम. पी. आर. आर. डी. ए. छिंदवाड़ा औऱ पांढुर्ना में गंभीर जाँच का विषय हैं I पहले भी GM कविता पटवा द्वारा उनके कृपा पात्र सहायक प्रबंधक मनीष साहू को उनके कटनी स्थानांतरण आदेश की अवहेलना कर नियम विरुद्ध तरीके से छिंदवाड़ा में ही रोकें रखा जाकर मुख्यालय को गलत जानकारी दीं गयीं साथ ही मनीष साहू को चौरई, अमरवाड़ा, हर्रई का अतिरिक्त प्रभार भी सौपा गया, जिसका मुद्दा सतपुड़ा एक्सप्रेस ने उठाया तो आनन फानन में मनीष साहू को रिलीव किया गया जबकि इस गलती के लिए उत्तरदायि GM कविता पटवा पर भी कार्यवाही होनी चाहिये थी I

ऐसे बहुत सारे जाँच के बिंदु विभागीय स्तर पर बैठे उदासीन औऱ भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशांसनिक अधिकारीयों के कारण निरंतर दबाए जा रहें हैं I जिसकी परिणती भविष्य में एक भारी भ्रष्टाचार का रूप ले लेगी Iकिन्तु वर्तमान में इन मानवीय संवेदनाओं को कुचलने वाले अधिकारियो के आपसी तालमेल से नियम विरुद्ध स्थानांतरण का दंश झेल रहें संविदा कर्मचारी औऱ इनके परिवार बहुत अधिक कष्ट में हैं I

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें