Home CRIME अमरवाड़ा: जनपद पंचायत अमरवाड़ा में मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में भारी...

अमरवाड़ा: जनपद पंचायत अमरवाड़ा में मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें


उपयंत्री द्वारा बिना काम के मास्टर रोल वैल्यूएशन FTO स्वीकृत और हुआ भुगतान

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पूर्व में हुए खेत तालाब निर्माण कार्य और भुगतान की होना चाहिए उच्च स्तरीय जांच


सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी) जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धसनवाड़ा में मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 24-25 और 25-26 में एक ही ग्राम पंचायत में लगभग 20 किसानों के मनरेगा के अंतर्गत 2.5लाख रुपए से लेकर ₹3.50 लाख तक खेत तालाब के टी.एस. हुए हैं इनमे एसे भी खेत तालाब के निर्माण है जिसमे बिना किसी कार्य के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मस्टररोल जारी हुये बिना काम हुये फर्जी लोगों की हाजिरी चढ़ाकर ग्राम पंचायत धसनवाड़ा के कर्मचारी द्वारा मस्टररोल जमा किए गए , मॉनिटरिंग एजेंसी उपयंत्री जीएस नागले अमरवाड़ा के द्वारा मस्टररोल के आधार पर वैल्यूएशन कर स्वीकृति दी गई उसके उपरांत जनपद पंचायत सीईओ जयदेव शर्मा के द्वारा फंड ट्रांसफर आर्डर को वेरीफाई किया गया तदउपरांत परिषद के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान किया गया है बिना काम के भुगतान से सब की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न करता है


बिना काम के हुआ भुगतान जनपद पंचायत सीईओ और उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध


ग्रामवासियों से प्राप्त दस्तावेज एवं जानकारी के अनुसार पवन कुमार वर्मा,ललिता सुरेश वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा एवं अन्य और भी हितग्राही जिनका मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में टी एस हुआ है एवं इन हितग्राहियों के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं उपयंत्री जनपद पंचायत अमरवाड़ा के द्वारा बिना किसी काम के मस्टररोल में फर्जी व्यक्तियों की हाजिरी लगाते हुए वैल्यूएशन कर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है जबकि धरातल में कुछ भी काम खेत तालाब निर्माण के संबंध में नहीं हुआ है जिससे शासकीय योजनाओं में भारी अनियमित और भ्रष्टाचार उजागर होता है


जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पूर्व में हुए खेत तालाब निर्माण कार्य और भुगतान की होना चाहिए उच्च स्तरीयजांच

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान में टारगेट पूरा करने के लिए जनपद पंचायत अमरवाड़ा के द्वारा खेत तालाब निर्माण में अलग-अलग ग्राम पंचायत में निर्माण एवं भुगतान को लेकर भारी अनियमितता की गई है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए


ग्राम पंचायत में वेंडरो के द्वारा लगाए गए हैं फर्जी बिल


जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं जैसा कि पूर्व में भी जनपद पंचायत सीईओ जयदेव शर्मा के द्वारा फर्जी जीएसटी बिल एवं टैक्स चोरी के द्वारा भुगतान के मामले में खानापूर्ति करते हुए केवल कुछ पंचायत को नोटिस जारी किया जबकि जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में फर्जी बिल लगाकर भुगतान प्राप्त किया जा रहा है जिसकी सूक्ष्मता से जांच की जाना आवश्यक है शासकीय काम में बिना इनपुट सप्लाई के फर्जी जीएसटी बिल को लगाते हुए टैक्स की चोरी की जा रही है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें