सांसद ने छिन्दवाड़ा और चौरई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया सैकड़ों शिक्षकों का शॉल श्रीफल और उपहार से सम्मान
भव्य समारोह में पहुंचे छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा के सैकड़ों शिक्षकों पर सांसद ने पुष्प वर्षा कर उनका किया सम्मान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सनातन काल से ही भारतवर्ष शिक्षा जगत में अग्रणी रहा है। हमारे ऋषि मुनियों, आचार्यों, कुलगुरूओं और शिक्षकों ने इस पावन धरती को अपने अथक प्रयासों से सींचा और भारत को विश्व गुरू बनाया है। शिक्षक एक शिल्पकार की भांति कार्य करते हुए भावी पीड़ी का निर्माण करते है। सच्चे अर्थों में वे एक राष्ट्र निर्माता है। भारतवर्ष में आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, त्याग और समर्पण की शिक्षा देने के साथ शिक्षण कार्य को आपने पूर्ण लगन और श्रध्दा से किया है। अनेक विषम परिस्थितियों और अल्प संसाधनों के बाद भी अपने देश के भविष्य को बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया है। उक्त आशय के उद्गार छिन्दवाड़ा और चौरई में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने छिन्दवाड़ा और चौरई में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया।

सांसद श्री साहू ने कहा कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाष्णन जी को स्मरण करते हुए और आपको सम्मानित करते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रमों में उपस्थित शिक्षकगणों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए वेतनमान लागू करने की घोषणा करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस का उपहार दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी पर भारी छूट देते हुए शिक्षकों सहित देशवासियों को इन त्योहारों के अवसर पर एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों सहित अन्य लोगों से अपील करें कि वे त्योहारों के अवसर पर स्वदेशीय वस्तुओं की ही खरीदी करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वे इस तैरहवे वर्ष में शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।


उन्होंने कार्यक्रमों में उपस्थित सभी शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में गुरु के समान होते हैं, जो हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं और हमारी प्रकृति व संस्कृति से अवगत कराते हैं। वास्तव में शिक्षक भगवान का ही स्वरूप हैं, जो भावी पीढ़ी को एक शिल्पकार की भांति गढ़ते हैं। उनके शिष्य आगे चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज उत्थान के सपनों को साकार करते हैं।

इस अवसर पर चौरई में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, विधायक कमलेश शाह, पुर्व विधायक रमेश दुबे सहित अन्य ने संबोधित किया। वही छिन्दवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलगुरू इन्द्रप्रसाद त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल सहित अन्य प्रमुख वक्ताओं ने भी संबोधित किया।पूर्व राज्यपाल ने दी शिक्षकों को बधाईछिन्दवाड़ा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोंह के दौरान पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उईके ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा हर वर्ष शिक्षकों का सम्मान किया जाना एक सराहनीय कदम है। छिन्दवाड़ा व पांढुर्णा जिले में सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं।

कलेक्टर ने कहा शिक्षकों का सम्मान सराहनीय कार्य
छिन्दवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर शिलेन्द्र सिंग कहा कि छिन्दवाड़ा में सांसद बंटी साहू द्वारा लगातार इस 13 वर्ष शिक्षकों का सम्मान किया जाना एक सराहनीय कार्य है। में तमाम स्थानों पर पदस्थ रहा लेकिन कही भी इतना भव्य आयोजन देखने को नही मिला है। उन्होंने दोनों जिलो में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा की शिक्षकों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में जिले के बच्चों का जे.ई. और नीट में चयन हुआ है। आगे यह संख्या शिक्षकों की मेहन्त से और भी बढेगी।

छिन्दवाड़ा के कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
छिन्दवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर विक्रम अहके, पुर्व विधायक नथनशाह कवरेती, परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवी, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, श्रीमती लीला बजोलिया, रमाकांत पटेल, नीरज रघुवंशी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रकुमार चन्दू जैन, प्रभुनारायण नेमा, राजू नरोटे, जीत सिंह, जिला पंचायत सी.ओ. अग्रीम कुमार, समस्त कॉलेजों और स्कूलों के प्रचार्यागण सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।चौरई के कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थितचौरई में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह के दौरान भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कपूर, राजू परमार, आशीष ठाकुर, रमेश पौफली, मंडल अध्यक्ष मदन राय, नीरज सिंह ठाकुर, गोपाल कवरेती, जिला कार्यालय मंत्री अखिलेश लांबा, चन्द्रकुमार चन्दू जैन, विश्वेन्द्र सिंह बैस सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।















