सौर ऊर्जा से रोशन हुआ चिमटीपुर, अब हर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल पर्यटन ग्राम में जल जीवन मिशन को मिला नवाचार का सहारा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/04 अगस्त 2025/छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड तामिया अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में वर्षों से विद्युत सुविधा का अभाव ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति में बड़ी बाधा बना हुआ था। लेकिन अब इस चुनौती का समाधान एक नवाचार से किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन योजना को साकार करने के लिए यहां सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए सोलर प्लेट और सोलर पंप स्थापितकिए हैं।

3-फेज विद्युत कनेक्शन की अनुपलब्धता के बावजूद विभाग द्वारा अपनाए गए इस अभिनव प्रयास के परिणामस्वरूप अब ग्रामवासियों को नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र में बसे इस गाँव में यह पहल न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक भी बन चुकी है।ग्रामवासियों ने बताया कि वर्षों से पानी की समस्या उन्हें परेशान कर रही थी, लेकिन अब हर घर तक स्वच्छ जल पहुँच रहा है। विभाग की यह कोशिश न केवल जल संकट का समाधान है, बल्कि यह दिखाता है कि नवाचार और इच्छाशक्ति के साथ किसी भी कठिनाई को अवसर में बदला जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर जल” संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और सतत विकास की ओर अग्रसर कर रहा है।