सतपुड़ा एक्सप्रेस परासिया (छिंदवाड़ा): जनपद पंचायत परासिया की अध्यक्ष और आदर्श स्व-सहायता समूह की सचिव आशा आम्रवंशी पर तीन लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। समूह की महिलाओं ने शिवपुरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी इस मामले में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।
महिलाओं का आरोप:तुमड़ी गांव की आदर्श स्वसहायता समूह की सदस्य रंजीता नागवंशी और अन्य महिलाओं ने आरोप लगाया कि जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी, जो समूह की सचिव भी हैं, ने बिना समूह की सदस्यों को जानकारी दिए झुर्रेमाल स्टेट बैंक से तीन लाख रुपये का लोन अपने चेक द्वारा निकाल लिया। इस लोन के लिए फर्जी प्रस्ताव तैयार किया गया और सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए। महिलाओं को इस गबन की जानकारी तब हुई जब वे बैंक पहुंचीं, जहां उनके खातों को होल्ड कर दिया गया।

समूह अध्यक्ष का बयान:समूह की अध्यक्ष कीर्ति बालवंशी ने बताया कि सचिव ने उनसे कहा था कि लोन रिन्यूअल के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिससे जिनकी किश्तें जमा हैं उन्हें राशि मिल सके और बाकी को किश्त जमा करने का समय मिल जाए। इसी विश्वास में रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए, लेकिन सचिव ने बैंक से तीन लाख की राशि निकाल ली।
आशा आम्रवंशी का पक्ष:जनपद अध्यक्ष एवं समूह सचिव आशा आम्रवंशी ने आरोपों को निराधार बताया। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनके द्वारा 1.50 लाख रुपये निकाले गए थे, जिसकी जानकारी समूह अध्यक्ष को नहीं दी गई थी।

पुलिस जांच जारी:शिवपुरी थाना प्रभारी कंचन राजपूत ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

