सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ | मोहखेड़ पुलिस ने 10 जून 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही 22 नग इमारती सागौन की लकड़ी जब्त की है। पुलिस ने एक बिना नंबर की अशोक लीलैंड ‘बड़ा दोस्त’ पिकअप वाहन को जंगल क्षेत्र से पकड़ा, जिसमें कुल्हाड़ी और आरी से कटी हुई लकड़ियां परिवहन की जा रही थीं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।मुखबिर की सूचना पर हुई सटीक कार्रवाईपुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छावड़ी से चारगांव की ओर कच्चे रास्ते से एक पिकअप वाहन अवैध सागौन लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही मोहखेड़ पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की और संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणनाम: सतीश कुमार धारेपिता का नाम: यादवराव धारेउम्र: 32 वर्षनिवासी: ईक्कलबिहरी, चौकी उमरानाला, थाना मोहखेड़वाहन में पूछताछ करने पर चालक ने स्वीकार किया कि सागौन की लकड़ी सिरकुही के जंगल से काट कर लाया गया है। मौके पर कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं किया गया।वन विभाग की मौजूदगी में जब्ती प्रक्रियाथाने में वाहन लाकर वन विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसमें वनपाल, परिक्षेत्र सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी 22 नग सागौन की सिल्ली की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई मापकर विधिवत जब्ती की गई।
जप्त माल का विवरण:1. 22 नग सागौन की सिल्ली – अनुमानित कीमत ₹1,25,0002. अशोक लीलैंड पिकअप (MP28C0052) – अनुमानित कीमत ₹10,00,0003. 62 फीट लंबी कपड़े की रस्सी – ₹2004. पीले रंग का त्रिपाल – ₹500
प्रकरण दर्ज व कानूनी धाराएं थाना मोहखेड़ में आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 270/2025 अंतर्गतधारा 303(2) BNS,भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1)(क),म.प्र. वन उपज (व्यापार विनियमन अधिनियम) 1969 की धारा 5(1)(ग), 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश वंजारे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सफल रेड डाली गई।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:निरीक्षक रविकांत अवस्थीसउनि बलीराम धुर्वेसउनि हल्के सिंह बरकड़ेप्र.आर. सुरेन्द्र विंदवारीआर. संतोष