Home CITY NEWS प्रदेश स्तरीय ब्लैक बेल्ट डान ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

प्रदेश स्तरीय ब्लैक बेल्ट डान ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : विगत दिनों कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में संचालित मध्य प्रदेश राज्य स्तर पुरुष एवम महिला कराते प्रशिक्षक कैम्प के दौरान वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से संबद्ध नेशनल फेडरेशन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त “ सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ़ इंडियन कराटे “ की नेशनल ग्रेडेशन कमेटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ब्लैक बेल्ट परीक्षा का भी आयोजन किया गया था । इंडिया हेड क्योशी राजेंद्र सिंह तोमर द्वारा कड़े प्रशिक्षण उपरांत प्रदेश के वरिष्ठ प्रशिक्षकों में छिंदवाड़ा से सेंसेई रविन्द्र जायसवाल तथा उज्जैन के सैंसेई दुर्गेराम कवरेती को ब्लैक बेल्ट 4 डान की डिग्री दी गई वही छिंदवाड़ा के सैंसेई मेवालाल मंडलोई , उमरिया से सैंसेई प्रमोद विश्वकर्मा , शहडोल से सैंसेई रामकिशोर चौरसिया, बालाघाट से सैंसेई दिनेश कोरे , सैंसेई रूपेन्द्र बनकर , मंडला से सेंसेई त्रिलोक चंद डोंगरे को ब्लैक बेल्ट 3 डैन की उपाधि से सम्मानित किया गया । महिला प्रशिक्षक में ब्लैक बेल्ट 2 डान में छिंदवाड़ा की मोनिका मालवी , बालाघाट की रूपांजलि गौतम , डिंडोरी की मनीषा बैरागी तथा उज्जैन की ऋतु परमार को उपाधि प्रदान की गई । ब्लैक बेल्ट प्रथम डान में प्रदेश के कुल 25 पुरुष एवम 35 महिला प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया । मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर , महासचिव महेश सिंह कुशवाहा तथा उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी सहित समस्त खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएँ बधाई दी है ।

अर्जुन अश्वनी पटेल, आर्यमन जैन, कन्हैया पवार, रंजना पटले को मिला ब्लैक बेलट्

# 81 कराते खिलाड़ियों को मिले बेल्ट

छिन्दवाड़ा:- डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन व सेल्फ डिफेन्स स्कूल ऑफ इंडियन कराते व प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे 6 कराते खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट्स मिले जिसमें अर्जुन अश्विनी पटेल, आर्यमन जैन, रंजना पटले को ब्लैक बेल्ट मिला व अद्विता त्रिपाठी, मेघना सींग, कन्हैया पवार को ब्लैक बेल्ट 1st डिग्री मिली इनके अलावा येलो बेलट्स से लेकर ब्राउन बेलट्स तक 81 कराते खिलाड़ियों को कराते परीक्षा उपरांत बेलट्स दिए गये ,

परीक्षा मध्य प्रदेश कराते प्रमुख राजेंद्र सिंह तोमर जी के कुशल मार्गदर्शन मे इंटरनेशनल खिलाडी व कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल सहायक कोच कविता थापा, मोनिका मालवी, शिखा मालवी, प्रज्ञा सोनी, शालिनी परतेती ,आन्या सोनी, अथर्व सोनी , द्वारा ली गई इस अवसर पर पी. जी. कॉलेज प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा जी खेल अधिकारी सुशील पटवा जी, रवि दीक्षित,जी सोनू दुबे जी ने सभी कराते खिलाड़ियों को बधाई दी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें