Home STATE प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा छिंदवाड़ा का ‘वॉश ऑन व्हील्स’ नवाचार, ग्रामीण स्वच्छता...

प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा छिंदवाड़ा का ‘वॉश ऑन व्हील्स’ नवाचार, ग्रामीण स्वच्छता को मिल रही राष्ट्रीय पहचान

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल। जंबूरी मैदान में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छिंदवाड़ा जिले के नवाचार “वॉश ऑन व्हील्स” की खुले मंच से प्रशंसा की। यह अभिनव पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक और निजी शौचालयों की वैज्ञानिक सफाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा की स्वच्छता साथी अनामिका बेलवंशी से संवाद कर उनके अनुभवों को सुना और उनके कार्य के प्रति उत्साह व समर्पण की सराहना की।

कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार की मौजूदगी रही, जिन्होंने इस नवाचार को सफलतापूर्वक ज़मीन पर उतारा है।क्या है ‘वॉश ऑन व्हील्स’ नवाचार?यह पहल 26 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत छिंदी से शुरू की गई थी, जिसका शुभारंभ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने किया था। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शौचालयों की नियमित और वैज्ञानिक सफाई करना है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 27,228 शौचालयों की सफाई हो चुकी है, जिनमें 19,331 व्यक्तिगत शौचालय शामिल हैं।इस अभियान से जुड़ी स्वच्छता साथियों की कुल आय 25 लाख 60 हजार रुपये से अधिक हो चुकी है, और कई साथियों की मासिक आमदनी 25,000 रुपये तक पहुंच गई है, जो ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बन रही है।

प्रदेश स्तर पर होगा विस्तार

प्रधानमंत्री की सराहना के बाद अब यह नवाचार पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता छिंदवाड़ा के जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार करेंगे। यह समिति ‘वॉश ऑन व्हील्स’ की कार्यप्रणाली के साथ-साथ इससे जुड़ी मोबाइल एप्लिकेशन की कार्यक्षमता का भी मूल्यांकन करेगी।राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचानप्रधानमंत्री द्वारा की गई प्रशंसा ने इस नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह न सिर्फ ग्रामीण स्वच्छता प्रबंधन में क्रांति ला रहा है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और स्थानीय रोजगार सृजन का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें