Home STATE MP: vMITRA App से दें बिजली चोरी की सूचना और पाएं 50...

MP: vMITRA App से दें बिजली चोरी की सूचना और पाएं 50 हजार इनाम…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

vMITRA App से दें बिजली चोरी की सूचना और पाएं 50 हजार रुपये तक का इनाम – पहचान रहेगी गुप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल, मध्यप्रदेश:अब बिजली चोरी और अनियमितता की सूचना देना पहले से कहीं आसान और सुरक्षित हो गया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPPKVVCL) ने उपभोक्ताओं के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत कोई भी नागरिक vMITRA मोबाइल ऐप के जरिए बिजली अनियमितता की सटीक जानकारी देकर 50,000 रुपये तक का नकद इनाम पा सकता है।इस प्रक्रिया में ना तो किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता है और ना ही पहचान उजागर होगी।

ऐप के माध्यम से दी गई सूचना की गोपनीयता सुनिश्चित की गई है, और उपयोगकर्ता स्वयं उस सूचना की स्टेटस ट्रैकिंग भी कर सकेंगे।मुख्य विशेषताएं:vMITRA App पर करें बिजली चोरी या अनियमितता की रिपोर्टिंगजांच के बाद सही जानकारी पर 50 हजार रुपये तक का इनामजानकारी देने वाले की पहचान पूर्णतः गुप्त1 जून से योजना होगी लागूएप पर दी गई रिपोर्ट की निगरानी सुविधा उपलब्ध”विद्युत मित्र बनें, सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं”योजना की विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए विज़िट करें:www.mpez.co.in

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें