सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। मूवमेंट 21 संगठन, त्रिरत्न जनकल्याण समिति एवं सुजाता महिला संघ के संयुक्त तत्वावधान में “विविधता में समानता” कार्यक्रम को लेकर चंदन गांव, भरतादेव रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अप्रैल माह में होने वाले बसवन्ना जी, महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के आयोजन की रूपरेखा तय की गई।बैठक में चर्चा की गई कि किस प्रकार इन महापुरुषों ने समाज में विविधता के बावजूद समानता को स्थापित किया और आज के समय में उनके मूल्यों को फिर से अपनाने की आवश्यकता है।
“विविधता में समानता” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विचारधाराओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर के.के. पाटिल, मिथलेश इवने, राजेश चंद्रवंशी, मोनिका उइके, रत्नमाला पिसे (सौसर), ममता सहारे, सरोज गोलाईत, चित्रा चौकसे, सीमा पाटिल,सुजाता पाटिल, लीला नारनवरे एवं रंजना बोंडे उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार साझा किए।