सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष कठोर कारावास एवं 3000/-रू० का अर्थदण्ड की सजा न्यायालय सुश्री समीक्षा सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश परासिया द्वारा विशेष प्रकरण क्र. एस.सी. 14/22, थाना परासिया के अप.क्र. 440/21 में में सविपाल अहके पिता चंद्रसाह अहके उस 33 वर्ष निवासी तुरसी थाना परासिया, जिला-छिन्दवाड़ा को धारा 363 भादवि के अंतर्गत 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500/-रु. अर्थदण्ड, धारा 366ए भादवि के अंतर्गत 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000/-रु. अर्थदण्ड एवं धारा 506 भाग दो भादवि के अंतर्गत 2 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500/-रु. अर्थदण्ड, धारा 5 (एल)/6 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000/-रू. के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
मान. न्यायालय द्वारा पीड़िता को 2 लाख रु. प्रतिकर की राशि हेतु अनुशंसा की गई अभियोजन की ओर से प्रकरण में श्रीमती निर्जला मर्सकोले अति० जिला अभियोजन अधिकारी तहसील परासिया द्वारा पैरवी की गई। प्रकरण की विवेचना उपनिरी. दीपा ठाकुर द्वारा की गई।घटना का संक्षिप्त विवरणः इस प्रकार है कि पीडिता ने बताया कि दिनांक 27-05-2021 को वह अपनी रिश्ते की दीदी को लेने उनके ससुराल लोटिया अपनी सहेली तथा मोहल्ले के लोगों के साथ आरोपी सविपाल अहके निवासी तुसरी की गामा गाड़ी से गई थी।
ग्राम लोटिया पहुंचने के बाद आरोपी सविपाल उससे बोलने लगा कि तुमसे बात करनी है तो मैंने मना कर दिया फिर दूसरे दिन गांव में शादी थी वहां पर भी आरोपी सविपाल आया था आरोपी उससे बोलने लगा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं तुमसे शादी करना चाहता हूं दिनांक 29 मई को दिन करीब 11 बजे आरोपी सविपाल उसे अपने घर के पास वाले टेक में मिला और उससे बोलने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं तुमसे शादी करना चाहता हूं और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। मना करने पर भी नहीं माना और उपर टेक पर खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया। आरोपी सविपाल ने जाते जाते धमकी दी थी कि तू किसी को कुछ मत बताना नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा फिर
दिनांक 12 अक्टूम्बर को वह टेक पर बकरी चराने गयी थी जहां पर फिर से दोपहर करीबन 12 बजे उसे आरोपी सविपाल मिला और धमकाते हुये उसके साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया। दिनांक 23 अक्टूम्बर को सविपाल उसे गांव में मिला और बोला कि रात में 10 बजे मुझे टेक में मिलना नहीं तो मैं तुम्हारे घर आ जाऊगां, तो मैं डर के कारण रात में घर वालों के सोने के बाद अपने घर से दूर अपनी बाड़ी में जाकर छूप गयी थी रात भर डर के कारण घर नहीं गयी सुबह होते ही घर वाले उसे ढूंढने लगे फिर मिलने पर वह अपने घर वालो के साथ जाकर घटना की पूरी बात बतायी और दिनांक 29-12-2021 पिता व भाई के साथ थाना जाकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट लेख कराई। संपूर्ण विवेचना उपरान्त अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।