Home CRIME Chhindwara अंजुमन कॉम्प्लेक्स में नगर निगम की कार्यवाही: अवैध निर्माण चिह्नित,...

Chhindwara अंजुमन कॉम्प्लेक्स में नगर निगम की कार्यवाही: अवैध निर्माण चिह्नित, जल्द होगा ध्वस्तीकरण….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। लंबे समय से अवैध निर्माण के मामले में विवादित अंजुमन कॉम्प्लेक्स में आज माननीय उच्च न्यायालय द्वारा WP-1032/2024 प्रकरण में पारित आदेश के अनुपालन में नगर निगम ने आज अंजुमन कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। न्यायालय के निर्देशानुसार, वार्ड नं. 30 नजूल प्लाट नं. 5/26/2 एवं 7/2 स्थित इस भवन को 7.5 मीटर की एम.ओ.एस. सीमा में लाने एवं ग्राउंड कवरेज को 40% तक सीमित करने हेतु स्थल पर नाप-जोख की गई।

नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में गठित इंजीनियरों की टीम ने 11 एवं 12 मार्च 2025 को स्थल निरीक्षण कर अवैध निर्माणों की मार्किंग की। आदेश के अनुसार, चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के लिए आगामी सात दिनों के भीतर संबंधित पक्ष को स्वेच्छा से ध्वस्तीकरण करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई न होने पर नगर निगम स्वयं तोड़फोड़ की कार्यवाही करेगा। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की जा रही है। जल्द ही अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें