Home CITY NEWS मेहरा डेहरिया समाज के महिला जाग्रती में शामिल हुईं पूर्व राज्यपाल

मेहरा डेहरिया समाज के महिला जाग्रती में शामिल हुईं पूर्व राज्यपाल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

*मेने दलगत भावना से उठकर काम किया है-अनुसूइया उईके

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-मुझे प्रसन्नता हो रही हैं डेहरिया समाज के महिला जाग्रती सम्मेलन में जहां विशाल तादाद में इतनी सँख्या में उपस्थित हुईं मेने दलगत राजनीति उठकर काम किया इसलिये में आज इस मुकाम तक पहुची। मुझे खुशी है डेहरिया समाज महिलाएं घर से निकलकर यहाँ पहुँची हूँ। यह उदगार मणिपुर एंव छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसूइया उईके ने व्यक्त किये उईके ने आगे कहा कि महिलाओं के क्या क्या कानून है ये सब जनाने के लिये आप संगठित होकर काम करिये सफलता जरूर मिलेगी। सम्मेलन को पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति डेहरिया, जिला महिला कांगेस अध्यक्ष किरण चौधरी ने संबोधित किया मंच संचालन सचिव रैना हरले प्रवक्ता रानू डेहरिया ने किया

13 वा महिला महिला जाग्रती सम्मेलन में छिंदवाड़ा शहर सहित परासिया, जुन्नरदेव, तामिया,हीरावड़ी, चौरई, अमरवाड़ा, हर्रई, दमुआ, मोहखेड़ सहित सभी ब्लाकों से भारी संख्या में महिलाओं ने उपस्थिति दी उक्त कार्यक्रम में निगम आयुक्त मीना कोरी, संगीता डेहरिया नगर परिषद हर्रई जिला अध्यक्ष उमा डेहरिया, पुरुष वर्ग अध्यक्ष लोकेश डेहरिया, सचिव दिनेश डेहरिया सहित भारी सँख्या में लोग उपस्थि रहे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें