Home CITY NEWS छिंदवाड़ा एक और अवैध कॉलोनी पर हुई एफआईआर दर्ज

छिंदवाड़ा एक और अवैध कॉलोनी पर हुई एफआईआर दर्ज

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त सीपी राय के आदेश पर आज एक और अवैध कॉलोनी पर एफआईआर दर्ज कराई गई। यह एफआईआर के अनुसार नीरज कुमार रधुवंशी पिता बलवान सिंह रघुवंशी निवासी वार्ड क्र 10 किडजी स्कूल के पास छिन्दवाडा (म.प्र.) द्वारा नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत मौजा इमलिया बोहता स्थित भूमि खसरा नं. 136/18/2/1/1/1/1/1 / का कुल रकबा 0.580 हे० भूमि पर बिना विकास की अनुमति लिये प्रशनाधीन भूमि को भूखण्डो मे उपविभाजित कर अनाधिकृत कालोनी का निर्माण कर लिया गया। विभिन्न स्तरों की जांच होने के बाद उक्त लोगों के द्वारा समाधानपूर्वक उत्तर नहीं देने के उपरांत नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय द्वारा उक्त कालोनी को अवैध कॉलोनी घोषित कर दिया गया था। जिसके पश्चात संबंधित कॉलोनाइजर के ऊपर आज कुंडीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

*निगम सभाकक्ष में आयोजित हुई योजनाओं की कार्यशाला

छिंदवाडा। नगर निगम सभाकक्ष में शनिवार को विभिन्न पदों से अवर सचिव पद में पदोन्नति हेतु अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में केंद्रीय सचिवालय, रेलवे बोर्ड सचिवालय एवं अनुभागीय अधिकारियों ने शिरकत की। इस कार्यशाला में निगम के विभिन्न शाखा प्रभारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल एवं भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना की जानकारी दी गई। कार्यशाला में नगर निगम महापौर विक्रम अहके, नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय सहित उपयंत्री एवं विभिन्न शाखा के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें