सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, परासिया – कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग परासिया पुष्पेंद्र निगम के निर्देशानुसार, तथा प्रभारी खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में, जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने किया आकस्मिक निरीक्षण राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने परासिया तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम लोहांगी में लगभग 135 घनमीटर (45 ट्रॉली) रेत, तथा ग्राम पलटवाड़ा और तेंदूखेड़ा में लगभग 66 घनमीटर (22ट्रॉली) रेत का अवैध भंडारण पाया गया।
201 घनमीटर अवैध रेत जब्त मालिकाना हक के अभाव में, कुल 201 घनमीटर रेत को *समक्ष पंच लावारिस जप्त कर लिया गया और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर निविदा एमडीओ प्रतिनिधि को सौंप दिया गया। इस संबंध में खनिज नियमों के तहत आगामी कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा*।
अवैध मार्ग किया गया बंद* निरीक्षण के दौरान ग्राम लोहांगी के पेंच नदी क्षेत्र में अवैध रेत निकासी के लिए बनाया गया वैकल्पिक अस्थायी मार्ग भी पाया गया। प्रशासन ने अवैध रेत निकासी पर रोक लगाने के लिए मौके पर ही इस मार्ग को नष्ट कर दिया।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार राम सूर्यवंशी, सहायक खनि अधिकारी महेश नगपुरे, ग्राम कोटवार, एमडीओ प्रतिनिधि और राजस्व, खनिज तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और भंडारण पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी प्रकार के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।