सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, [– जिले में शासकीय कार्यों के सुचारू संचालन और कार्यसुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के अस्थायी पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
**पदस्थापना सूची:**
1. राजनंदिनी सिंह ठाकुर परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर, छिंदवाड़ा – – वर्तमान पदस्थापना: जिला कार्यालय, छिंदवाड़ा – नवीन पदस्थापना: तहसीलदार, नजूल, छिंदवाड़ा – अतिरिक्त प्रभार: अतिरिक्त तहसीलदार, शहर
2. धर्मेंद्र चौकसे, तहसीलदार– – वर्तमान पदस्थापना: तहसीलदार, शहर, छिंदवाड़ा – नवीन पदस्थापना: तहसीलदार, तहसील परासिया
3. सच्चिदानंद त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार– – वर्तमान पदस्थापना: प्रभारी तहसीलदार, छिंदवाड़ा ग्रामीण – नवीन पदस्थापना: प्रभारी तहसीलदार, शहर, छिंदवाड़ा
4. इंद्रसेन तुमराली, नायब तहसीलदार – – वर्तमान पदस्थापना: अतिरिक्त तहसीलदार, शहर, छिंदवाड़ा – नवीन पदस्थापना: प्रभारी तहसीलदार, ग्रामीण, छिंदवाड़ा
### **विशेष निर्देश:**
– राजनंदिनी सिंह ठाकुर अपने जिला स्तरीय प्रशिक्षण के साथ-साथ तहसीलदार के प्रशासनिक, न्यायिक व राजस्व संबंधी कार्यों का संचालन करेंगी।
– सच्चिदानंद त्रिपाठी को म.प्र. कोष संहिता भाग-1, नियम 125के तहत आहरण-संवितरण के अधिकार दिए गए।
– इंद्रसेन तुमराली को *म.प्र. कोष संहिता भाग-1, नियम 125** के तहत आहरण-संवितरण के अधिकार दिए गए।
– धर्मेंद्र चौकसे के तहसीलदार परासिया का प्रभार ग्रहण करने पर, मोनिका विश्वकर्मा को प्रभारी तहसीलदार परासिया के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाएगा।
– योगिता बाजपेयी के अवकाश से लौटने पर उनके पदस्थापना संबंधी आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
