सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – **सतपुड़ा एक्सप्रेस** द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्ति और वन स्टाफ सेंटर छिंदवाड़ा में गड़बड़ियों को उजागर करने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग मोनिका बिसेन और वन स्टाफ सेंटर प्रभारी भावना कुमरे को हटा दिया है।
नई नियुक्तियों के तहत हेमंत छैकर को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मोनिका बिसेन को वन स्टाफ सेंटर छिंदवाड़ा का प्रभारी बनाया गया है।
प्रशासनिक कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि जिले में पारदर्शिता और सुशासन को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे पहले, सतपुड़ा एक्सप्रेस ने विभागों में चल रही अनियमितताओं को उजागर किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

तामिया आंगनवाड़ी में नियुक्तियों का मामला ,गायब फाइलें और संदेहास्पद घटनाक्रम
छिंदवाड़ा: वन स्टॉप सेंटर में नाबालिग ने खाया था जहरीला पदार्थ, विभाग ने नहीं की जिम्मेदारों पर कार्रवाई