Home CITY NEWS छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 वे जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए सांसद विवेक...

छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 वे जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए सांसद विवेक बंटी साहू

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना/सौसर ।श्री शिवराय संगठन एवं हिंदू समाज द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के 395 वे जन्मोत्सव में सम्मिलित हुए सांसद विवेक बंटी साहू ।छत्रपति महाराज श्री की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर लिया आशीर्वाद ।भगवा तोरण और भव्य रोशनी से जगमगा उठा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक ।महाकुंभ त्रिवेणी संगम के अमृतजल, सप्त नदियों के जल एवं पंचामृत से हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिषेक एवं पूजन । नगर में निकली शोभायात्रा, दिंडी, एवं झांकियां, भव्य आतिशबाजी के साथ डीजे की ताल पर थिरके युवा । – 19 फरवरी को अखंड भारत के साथ साथ संपूर्ण विश्व इस वर्ष हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक और सनातन धर्म एवं संस्कृति के रक्षक आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जहां सौसर नगर में भी श्री शिवराय संगठन सौसर के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विविध कार्यक्रम संपन्न हुए ।

शिवजयंती कार्यक्रम प्रभारी और संगठन के सचिव निखिल जूनघरे ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती के शुभ अवसर पर श्री शिवराय संगठन के तत्वाधान में 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से श्री उपासनी गोदावरी स्वाध्याय कन्या संस्कार केंद्र की संचालिका रेखाताई कंटक एवं उनकी शिष्याओं द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य एवं श्री शिवराय संगठन के उपाध्यक्ष राजेंद्र ठवरे की उपस्थित में हिंदवी स्वराज्य संस्थापक आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज का महाकुंभ त्रिवेणी संगम के अमृतजल, सप्त नदियों के जल एवं पंचामृत से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अभिषेक एवं पूजन एवं महाआरती का कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ । पूजन के पश्चात आदित्य दवंडे द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की शिवगर्जना जयघोष की गई ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू ने छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया । छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि इस राष्ट्र के स्वराज्य स्थापना में छत्रपति शिवाजी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान है, छत्रपति महाराज हमारे और हिंदू समाज के लिए देवतुल्य है ।इसके बाद श्री शिवराय संगठन द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज, मां जिजाऊ की झांकी प्रस्तुत की गई । छोटे स्वयंसेवकों द्वारा शिवकालीन शस्त्र एवं अखाड़े का प्रदर्शन किया गया और भव्य आतिशबाजी के साथ सौसर नगर का युवा वर्ग डीजे की ताल पर झूमते नजर आया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़, पूर्व नपा अध्यक्ष संजय राठी, नपा सौसर अध्यक्ष सुरेखा डागा, नपा सौसर उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे एवं पार्षद गण, नपा मोहगांव अध्यक्ष संदीप घाटोड़े, पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, राहुल मोहोड़ सहित श्री शिवराय संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। श्री शिवजन्मोत्सव के इस दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने वाले सकल हिंदू समाज के सभी गणमान्य नागरिक बंधुओं, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, सौसर नगरवासियों, नगर पालिका परिषद सौसर एवं मोहगांव के अधिकारी कर्मचारीयो सहित पुलिस प्रशासन एवं इस कार्यक्रम का मीडिया कवरेज करने वाले सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।

श्री शिवराय संगठन के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती पर हुआ शौर्य दौड़ का आयोजन।

10 किमी की शौर्य दौड़ में दौड़े धावक वीर। शौर्य दौड़ में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे धावक।

सौसर – श्री शिवराय संगठन के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती के अवसर पर 10 किमी की शौर्य दौड़ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमे भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी धावक भाग लेने सौसर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंचे। शिवजयंती कार्यक्रम प्रभारी और संगठन के सचिव निखिल जूनघरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला पांढुरना नीरज सोनी एवं पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चाके ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पुजन किया,इसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों सहित गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया । इसके बाद मुख्य अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने दौड़ में भाग लेने आए प्रतिभागी धावकों को झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया । 10 किमी की यह शौर्य दौड़ नगर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से प्रारंभ होकर भगवान अर्धनारीश्वर की नगरी मोहगांव हवेली के स्वागत द्वार पहुंचकर पुनः वापस छत्रपति शिवाजी महाराज चौक सौसर पहुंची, इस दौड़ ने लगभग 175 से अधिक धावकों ने भाग लिया । आगे निखिल जूनघरे ने बताया की इस शौर्य दौड़ में नागपुर महाराष्ट्र से आए राजन यादव ने प्रथम स्थान,नागपुर के पियूष मसाने ने द्वितीय स्थान और कानपूर उत्तरप्रदेश के रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जिन्हे क्रमश: 31000 रूपये की नगद राशि नवीन कंस्ट्रक्शन, 15000 श्री उमिया जिनिंग, और 7500 की नगद राशि विनोद जूनघरे नपा उपाध्यक्ष सौसर की ओर से पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस दौड़ में महिला धावकों ने भी भाग लिया जिसमे इशिका वर्मा, जान्हवी मते, मयूरी बिंझाडे, शीतल कावड़े, विभा सोलंकी, धनश्री करोकार, योगिता करोकार, भाविका करोकार ने भाग लिया । इन महिला धावकों को प्रोत्साहन के रूप में 2100 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नानाभाऊ मोहोड़ पूर्व मंत्री मप्र शासन, अजय देव शर्मा कलेक्टर जिला पांढुरना, सुंदर सिंह कनेश पुलिस अधीक्षक जिला पांढुरना,नीरज सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला पांढुरना, सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी सौसर, डीवीएस नागर उपविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), सौसर, संदीप भाऊ मोहोड जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष पांढुरना, लक्ष्मण चाके पूर्व नपाध्यक्ष सौसर, संजय राठी पूर्व नपाध्यक्ष सौसर, संजय भूते जनपद अध्यक्ष सौसर, सुरेखा डागा नपा अध्यक्ष सौसर, विनोद जुनघरे उपाध्यक्ष नपा सौसर, संदीप दादू घाटोडे नपाध्यक्ष मोहगांव हवेली, रामभरोस डिगरसे विभाग कार्यवाह,रूपलाल उईके थाना प्रभारी सौसर, ए बी मर्सकोले थाना प्रभारी लोधीखेड़ा, जीतेन्द्र बघेल थाना प्रभारी मोहगांव, मोरेश्वर मर्सकोले सामाजिक कार्यकर्ता,प्रदीप बिघाने अध्यक्ष श्री शिवराय संगठन सौसर, पूर्व सैनिक प्रदीप कलसकर, आशीष ठाकरे सहित श्री शिवराय संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। श्री शिवराय संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राहुल मोहोड़ मित्र मंडल, समस्त सौसर नगरवासियों, नगर पालिका परिषद सौसर एवं मोहगांव के अधिकारी कर्मचारीयो सहित पुलिस प्रशासन एवं इस कार्यक्रम का मीडिया कवरेज करने वाले सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें