सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, 13 फरवरी:** जिले में बर्ड फ्लू को लेकर फैली आशंका के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। प्रशासन द्वारा लिए गए सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है। **बर्ड फ्लू की आशंका और सैंपल जांच** पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों की असामान्य मौतों के चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जांच के लिए सैंपल एकत्र किए थे। पशु चिकित्सा विभाग की टीमों ने विभिन्न पोल्ट्री फार्म और प्रभावित क्षेत्रों से नमूने लेकर उन्हें राज्य स्तरीय लैब में जांच के लिए भेजा था।
**रिपोर्ट में कोई संक्रमण नहीं** आज आई जांच रिपोर्ट के अनुसार, सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता अभी भी बरती जाएगी।(All samples are negative for H5N1)

**प्रशासन की अपील** प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कहीं भी पक्षियों की असामान्य मृत्यु होती है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें। साथ ही, पोल्ट्री उत्पादों के उचित सेवन और सफाई का ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है। (नवीनतम अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें!)