Home CITY NEWS 648वीं गुरु संत शिरोमणि रविदास जयंती एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य...

648वीं गुरु संत शिरोमणि रविदास जयंती एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा,। 12 फरवरी 2025 को गुरु संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर जिला संत रविदास समाज संगठन, छिंदवाड़ा द्वारा दशहरा मैदान में सामाजिक सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सभा का आयोजन किया जाएगा।

इस महोत्सव के प्रथम दिवस, 11 फरवरी 2025 मंगलवार को गुरु रविदास धाम, खिरकापुरा वार्ड नं. 23 में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से होगी, जो सुबह 5 बजे से 9 बजे तक चलेगी। इसके बाद *महाअभिषेक, अरदास और निशान साहिब चोला भेंट* की रस्म अदा की जाएगी। दोपहर में सामान्य ज्ञान, रंगोली, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जो रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के साथ संपन्न होंगे।

द्वितीय दिवस, 12 फरवरी 2025 बुधवार को सुबह 10 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो रामबग, लालबाग, खिरकापुरा, छोटी बाजार, फव्वारा चौक से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। वहां गुरुजी के चरणों में माल्यार्पण एवं गुरुवाणी अरदास की जाएगी।

**युवक-युवती परिचय एवं सामाजिक सम्मेलन दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक युवक-युवतियों के बायोडाटा जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फार्म जिला संत रविदास समाज संगठन, छिंदवाड़ा से प्राप्त किए जा सकते हैं, जिसका निर्धारित शुल्क 100 रुपए रखा गया है। कार्यक्रम के समापन में गुरु जी के लंगर/महाप्रसाद/भोजन का आयोजन किया जाएगा। जो भी सामाजिक बंधु अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन पत्रिका में देना चाहते हैं, वे भी आयोजन समिति से संपर्क कर सकते हैं। आयोजक:जिला संत रविदास समाज संगठन, छिंदवाड़ा (म.प्र.) संपर्क: (आयोजकों के संपर्क 7803860571,7385463832, 9340036699, 7747833711जानकारी ली जा सकती है) सभी श्रद्धालुओं एवं सामाजिक बंधुओं से आग्रह है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरुभक्ति का लाभ लें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें