Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: शासकीय भूमि पर निर्माण को लेकर पार्षद की पिटाई, वीडियो वायरल…

छिंदवाड़ा: शासकीय भूमि पर निर्माण को लेकर पार्षद की पिटाई, वीडियो वायरल…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद भूरा भावरकर की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पार्षद द्वारा वार्ड में स्थित शासकीय भूमि पर कार्यालय का निर्माण किया जा रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों में नाराजगी थी।

#### **शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं, बढ़ा आक्रोश** सूत्रों के अनुसार, वार्डवासियों ने दो दिन पहले ही पुलिस थाने में जाकर पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जब पार्षद ने विरोध करने वालों से गाली-गलौज की और धमकी दी, तो गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।

#### **धार्मिक स्थल की जगह पर निर्माण को लेकर विवाद** स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे उस शासकीय भूमि पर हर साल गणेश और दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करते आए हैं। जब पार्षद ने वहां निजी कार्यालय और घर बनाने की कोशिश की, तो लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिससे विवाद और गहरा गया।

#### **पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मामला** घटना के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वायरल वीडियो में झगड़े और गाली-गलौज की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं। फिलहाल, इस मामले को लेकर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर पहले ही उचित कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें