Home CITY NEWS अमरवाड़ा मे छात्र /छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक

अमरवाड़ा मे छात्र /छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

apk लिंक और whatsApp में हो रहे अनजान video calling\voice calling से सावधान

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: पुलिस थाना अमरवाड़ा द्वारा शास.उच्च.माध्य. विद्या. मॉडल स्कूल अमरवाड़ा मे छात्र /छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। साइबर ठगी से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि आपका बैंक कभी भी आपकी पर्सनल जानकारी हेतू कॉल नही करता ,इस प्रकार के किसी भी काल पर जानकारी साझा न करे ,इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है।

ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें। whatsApp में हो रहे अनजान video calling\voice calling से सावधान क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है।

अनजान apk लिंक को ओपन न करे ओपन करने की दशा मे हो सकता है मोबाइक हैक

किसी भी अनजान apk लिंक को ओपन न करे ,ओपन करने की दशा मे मोबाइक हैक होकर खाते से पैसा निकल सकता है ।डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें।

जागरुकता अभियान थाना अमरवाड़ा की ओर से चलाया गया । जिसमें थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेंद्र धुर्वे उप निरीक्षक बिजेंद्र मार्को प्रधान आरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव महिला आरक्षक अंजलि डोंगरे सहित स्टाप उपस्थित रहा

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें