सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले के ग्राम खूनाझिरखुर्द में एक निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की असामयिक मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गहराई में काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हालांकि, सभी प्रयासों के बावजूद मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।
मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से नियमानुसार 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। यह हादसा क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और काम के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी की ओर इशारा करता है। प्रशासन से इस मामले की गहन जांच की उम्मीद की जा रही है।
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
















